नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। गुरुवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। नई कीमतें रात 12 बजे से लागू होंगी। राहत की बात यह है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
तेल कंपनियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने की वजह से डीजल के दाम में यह वृद्धि की गई है। क्रूड ऑयल महंगा होने से इसकी इंपोर्ट लागत भी कंपनियों के लिए बढ़ गई थी। इससे पहले 30 सितंबर को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी। उस समय भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। तेल कंपनियां हर 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं।
भड़केगी महंगाई
डीजल के दाम में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी के बाद अब महंगाई के और बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है। देश में 70 फीसदी माल की ढुलाई ट्रकों के जरिये होती है। डीजल महंगा होने से ट्रक भाड़ा बढ़ेंगे, जिसका सीधा असर उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा।
चार महानगरों में डीजल के नए दाम
नोट:- डीजल की कीमत रुपए प्रति लीटर।
70 डॉलर के पार पहुंच सकता है क्रूड
यूबीएस वेल्थ मैनेजमेंट के कमोडिटीज एनालिस्ट गियोवन्नी स्टोनोवो के मुताबिक अगले साल ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल के पहुंच सकता है। स्टोनोवो ने कहा कि अमेरिका में रिग्स की संख्या लगातार घट रही है, वहीं ओवर सप्लाई की समस्या अगले एक साल के अंदर खत्म हो सकती है। वहीं अमेरिकी एनर्जी डिपार्मेंट के अनुमान के मुताबिक सितंबर के दौरान अमेरिका में क्रूड का उत्पादन 1.20 लाख बैरल घटकर 90.10 लाख प्रति दिन रहा है। इसके कारण क्रूड की कीमतों में तेजी आएगी।