Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Inflation: 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, ट्रक भाड़ा बढ़ने से बढ़ेगी महंगाई

Inflation: 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, ट्रक भाड़ा बढ़ने से बढ़ेगी महंगाई

एक्सपर्ट्स की माने तो गुरुवार को होने वाली बैठक में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल 1.50 रुपए तक और डीजल 50 पैसे तक महंगा करने का फैसला ले सकती हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated on: October 16, 2015 12:11 IST
Inflation: 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, ट्रक भाड़ा बढ़ने से बढ़ेगी महंगाई- India TV Paisa
Inflation: 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, ट्रक भाड़ा बढ़ने से बढ़ेगी महंगाई

नई दिल्ली।   त्‍योहारी सीजन में आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। गुरुवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी कर दी है। नई कीमतें रात 12 बजे से लागू होंगी। राहत की बात यह है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

तेल कंपनियों के मुताबिक अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने की वजह से डीजल के दाम में यह वृद्धि की गई है। क्रूड ऑयल महंगा होने से इसकी इंपोर्ट लागत भी कंपनियों के लिए बढ़ गई थी। इससे पहले 30 सितंबर को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी। उस समय भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। तेल कंपनियां हर 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

भड़केगी महंगाई

डीजल के दाम में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी के बाद अब महंगाई के और बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है। देश में 70 फीसदी माल की ढुलाई ट्रकों के जरिये होती है। डीजल महंगा होने से ट्रक भाड़ा बढ़ेंगे, जिसका सीधा असर उत्‍पादों की कीमतों पर पड़ेगा।

चार महानगरों में डीजल के नए दाम

Diesel

नोट:- डीजल की कीमत रुपए प्रति लीटर।

Crude oil

70 डॉलर के पार पहुंच सकता है क्रूड

यूबीएस वेल्थ मैनेजमेंट के कमोडिटीज एनालिस्ट गियोवन्नी स्टोनोवो के मुताबिक अगले साल ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल के पहुंच सकता है। स्टोनोवो ने कहा कि अमेरिका में रिग्स की संख्या लगातार घट रही है, वहीं ओवर सप्लाई की समस्या अगले एक साल के अंदर खत्म हो सकती है। वहीं अमेरिकी एनर्जी डिपार्मेंट के अनुमान के मुताबिक सितंबर के दौरान अमेरिका में क्रूड का उत्पादन 1.20 लाख बैरल घटकर 90.10 लाख प्रति दिन रहा है। इसके कारण क्रूड की कीमतों में तेजी आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement