नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा इस बार 1 फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि नहीं की गई थी। लेकिन 11 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद ही देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। आम तौर पर तेल विपणन कंपनियां हर माह की पहली तारीख को ही गैस सिलेंडर के दामों में किए गए संशोधन का ऐलान कर देती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया।
इंडियन ऑयल ने बुधवार को बिना-सब्सिडी वाले 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत मेट्रो शहरों में बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें 12 फरवरी से ही प्रभावी होंगी। दिल्ली में बिना-सब्सिडी वाले 14किग्रा सिलेंडर की कीमत 144.50 रुपए बढ़ाकर 858.50 रुपए कर दी गई है।
इसी प्रकार कोलकाता में इसकी कीमत 149 रुपए की वृद्धि के साथ 896 रुपए, मुंबई में 145 रुपए की वृद्धि के साथ 829.50 रुपए और चेन्नई में 147 रुपए की वृद्धि के साथ 881 रुपए हो गई है।
इससे पहले आईओसी ने एक जनवरी को रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस समय दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के सिलेंडर का दाम 19 रुपए बढ़कर 714 रुपए किया गया था, जबकि कोलकाता में दाम 21.50 रुपए बढ़कर 747 रुपए, मुंबई में 19.50 रुपए बढ़कर 684.50 रुपए और चेन्नई में दाम 20 रुपए बढ़कर 714 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया था।