Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राष्ट्रपति ने दिल्ली में किया ट्रेड फेयर का उद्घाटन, 27 नवंबर तक चलने वाले मेले में 27 देशों ने लिया हिस्सा

राष्ट्रपति ने दिल्ली में किया ट्रेड फेयर का उद्घाटन, 27 नवंबर तक चलने वाले मेले में 27 देशों ने लिया हिस्सा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) का उद्घाटन किया।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 14, 2016 15:12 IST
36th IITF: राष्ट्रपति ने दिल्ली में किया ट्रेड फेयर का उद्घाटन, 27 नवंबर तक चलने वाले मेले में 27 देशों ने लिया हिस्सा
36th IITF: राष्ट्रपति ने दिल्ली में किया ट्रेड फेयर का उद्घाटन, 27 नवंबर तक चलने वाले मेले में 27 देशों ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) का उद्घाटन किया। इस वार्षिक ट्रेड फेयर में इस बार 27 देशों की 150 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। इस वर्ष मेले का मुख्य विषय डिजिटल इंडिया है और यह 27 नवंबर तक चलेगा।

राष्ट्रपति ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स और मोबाइल सेवाएं ई-गवनेस (सरकारी सेवाओं की आन-लाइन व्यवस्था) का मुख्य अंग हैं। आने वाले समय में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि में इनका महत्वपूर्ण योगदान होगा।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर भाषण देते हुए Emotional हुए PM : बोले देखी है गरीबी, समझ सकता हूं लोगों की परेशानी

राष्ट्रपति के भाषण का मुख्य अंश

  • राष्ट्रपति ने कहा कि राजकाज की ई-संचालन व्यवस्था के लिए सरकार की हाल की पहलों का परिणाम दिखने लगा है।
  •  सरकारी सेवाएं देने का काम अधिक दक्ष और कारगर हुआ है।
  • प्रणब ने कहा कि देश इस समय विभिन्न क्षेत्रों में विनिर्माण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित होने का प्रयास कर रहा है।
  • ऐसे में भारत को अपनी उर्जा की बढ़ती जरूरत का इंजाम इस ढंग से करना चाहिए कि पर्यावरण के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करना चाहिए।
  • जनसंख्या, विकास और शहरीकरण से संसाधनों की उपलब्धता पर जबरदस्त दबाव पड़ रहा है।
  • संसाधनों के वृहद पैमाने पर इस्तेमाल से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
  • ऐसे में जरूरी है कि उद्योग क्षेत्र पारिस्थिति को बचा कर चलने वाले उपाय और प्रौद्योगिकी अपनाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement