Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बीमा पॉलिसी के लिए दिए गए प्रीमियम को पा सकते हैं वापस, LTC कैश वाउचर स्‍कीम के तहत भुनाने की मिली सुविधा

बीमा पॉलिसी के लिए दिए गए प्रीमियम को पा सकते हैं वापस, LTC कैश वाउचर स्‍कीम के तहत भुनाने की मिली सुविधा

योजना के तहत लाभ पाने के लिए बिल या वाउचर 31 मार्च 2021 को या उससे पहले जमा करना होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 26, 2020 14:51 IST
Premium paid for insurance policies eligible for reimbursement under LTC cash voucher scheme- India TV Paisa
Photo:PTI

Premium paid for insurance policies eligible for reimbursement under LTC cash voucher scheme

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 12 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच बीमा पॉलिसी (insurance policies) खरीदने के लिए किए गए प्रीमियम भुगतान को एलटीसी नकद वाउचर योजना (LTC cash voucher scheme) के तहत भुना सकते हैं। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) का तीसरा सेट जारी करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि कार जैसी वस्तुओं की खरीद पर इस योजना का फायदा लेने के लिए कर्मचारी मूल बिल के बजाये बिल की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं।

व्यय विभाग ने कहा कि मौजूदा बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम भुगतान एलटीसी नकद वाउचर योजना के तहत नहीं किया जाएगा। योजना के तहत लाभ पाने के लिए बिल या वाउचर 31 मार्च 2021 को या उससे पहले जमा करना होगा। सरकार ने 12 अक्टूबर को एलटीसी नकद वाउचर योजना की घोषणा की थी, जिसका लाभ पाने के लिए कर्मचारियों को 12 प्रतिशत या उससे अधिक जीएसटी दर वाली वस्तुओं या सेवाओं की खरीद करनी जरूरी है। साथ ही ऐसी खरीद का भुगतान डिजिटल मोड, चेक या डिमांड ड्राफ्ट अथवा एनईएफटी या आरटीजीएस के जरिये किया जाना है। अभी तक कर्मचारियों को अवकाश यात्रा छूट का लाभ सिर्फ यात्रा करने पर ही मिलता था।

व्‍यय विभाग ने कहा है कि पहले से खरीदी गई बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम भुगतान को एलटीसी कैश वाउचर स्‍कीम में श‍ामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि, 12 अक्‍टूबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 के बीच खरीदी गई बीमा पॉलिसी के प्रीमियम को एलटीसी कैश वाउचर स्‍कीम के तहत रिइम्‍बर्स किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement