Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. धर्मेंद्र प्रधान ने की अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से मुलाकात, एलएनजी आयात पर हुई चर्चा

धर्मेंद्र प्रधान ने की अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से मुलाकात, एलएनजी आयात पर हुई चर्चा

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमेरिका के नए ऊर्जा मंत्री रिक पेरी से मुलाकात की। अमेरिका से एलएनजी के आयात पर चर्चा की।

Dharmender Chaudhary
Updated on: March 09, 2017 13:43 IST
धर्मेंद्र प्रधान ने की अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से मुलाकात, एलएनजी आयात पर हुई चर्चा- India TV Paisa
धर्मेंद्र प्रधान ने की अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से मुलाकात, एलएनजी आयात पर हुई चर्चा

वॉशिंगटन। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमेरिका के नए ऊर्जा मंत्री रिक पेरी से मुलाकात की और अमेरिका से एलएनजी के आयात तथा ऊर्जा क्षेत्र में भारतीय निवेश की संभावना पर चर्चा की।

प्रधान ने यूएस कैपिटोल की यात्रा के दौरान पेरी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) में भारतीय निवेश और अमेरिका द्वारा अगले साल की शुरुआत से भारत को एलएनजी के निर्यात की संभावना पर चर्चा की।

पेरी ने कहा कि,

भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों के हित में है क्योंकि अर्थव्यवस्था के विस्तार के साथ भारत की ऊर्जा जरूरत में तीव्र वृद्धि की संभावना है।

  • प्रधान ह्यूस्टन से वाशिंगटन पहुंचे। ह्यूस्टन में उन्होंने सीईआरए वीक ऊर्जा सम्मेलन में भाग लिया।
  • सम्मेलन के दौरान प्रधान ने रूस, श्रीलंका, कनाडा और सउदी अरब के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
  • इसके अलावा उन्होंने अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी, ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ तथा अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के कार्यकारी निदेशक के साथ भी बैठक की।
  • यह भी पढ़ें: Uber का फैसला, बदसुलूकी पर कार चालक और यात्री दोनों पर लगेगा प्रतिबंध
  • वॉशिंगटन में पेरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस साल होने वाली यात्रा के दौरान ह्यूस्टन जाने पर जोर दिया।
  • उन्होंने कहा कि मोदी की ह्यूस्टन में ऊर्जा समुदाय के साथ बैठक से द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम मिल सकता है।
  • पेरी ने पिछले सप्ताह कार्यभार संभाला था। प्रधान ने कहा कि वह इस बारे में प्रधानमंत्री को यह संदेश देंगे।
  • उन्होंने पेरी को भारत-अमेरिका ऊर्जा वार्ता के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। यह वार्ता इस साल होनी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement