Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले APL ग्राहकों को EMI पर बिजली कनेक्शन दें राज्य: गोयल

गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले APL ग्राहकों को EMI पर बिजली कनेक्शन दें राज्य: गोयल

बिजली मंत्री ने राज्यों से कहा है कि वे गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले APL ग्राहकों की मांग पर बिजली कनेक्शन मासिक किस्तों यानी EMI पर उपलब्ध कराए।

Manish Mishra
Updated : December 20, 2016 19:36 IST
गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले APL ग्राहकों को EMI पर बिजली कनेक्शन दें राज्य: गोयल
गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले APL ग्राहकों को EMI पर बिजली कनेक्शन दें राज्य: गोयल

नई दिल्ली। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों से कहा है कि वे गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले APL ग्राहकों की मांग पर बिजली कनेक्शन मासिक किस्तों यानी EMI पर उपलब्ध कराए ताकि 2019 तक सभी को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। गोयल ने गर्व-दो एप पेश किया जिसकी मदद से ग्रामीण विद्युतीकरण पर नजदीक से निगाह रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Big Relief : केंद्र सरकार ने कृषि ऋण के भुगतान पर ब्याज छूट का लाभ मिलने की अवधि और 60 दिन बढ़ाई

इस अवसर पर उन्होंने कहा

मैंने सभी राज्यों से कहा है कि वे APL ग्राहकों को मांग पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं और EMI की सुविधा दें। हम इस उद्देश्य के लिए बिजली वित्त निगम तथा ग्रामीण विद्युतीकरण निगम से धन उपलब्ध कराने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : फरवरी से सामान्य होगी नकदी संकट की स्थिति, जनवरी अंत तक आएंगे बैंकिंग सिस्‍टम में 75 फीसदी कैश : SBI

BPL परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देती हैं राज्‍य

  • फिलहाल राज्य सरकारें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों BPL परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराती हैं।
  • नागला फाटेला गांव के विद्युतीकरण को लेकर हुए विवाद का संदर्भ देते हुए गोयल ने कहा कि गर्व-दो मोबाइल ऐप व पोर्टल के जरिए ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम का प्रभावी तथा पारदर्शी कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement