Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के बाद देश भर में घटी लोगों की आमदनी, खर्च में करनी पड़ रही है भारी कटौती

नोटबंदी के बाद देश भर में घटी लोगों की आमदनी, खर्च में करनी पड़ रही है भारी कटौती

एक सर्वे में 20 प्रतिशत ने कहा कि नोटबंदी के बाद उनकी आमदनी प्रभावित हुई है, वहीं 48 प्रतिशत ने कहा कि नोटबंदी के बाद उनका खर्च घटा है।

Manish Mishra
Updated : December 11, 2016 15:35 IST
नोटबंदी के बाद देश भर में घटी लोगों की आमदनी, खर्च में करनी पड़ रही है भारी कटौती
नोटबंदी के बाद देश भर में घटी लोगों की आमदनी, खर्च में करनी पड़ रही है भारी कटौती

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश के लोगों की आमदनी और खर्च में कमी आई है। लोकल सर्कल्स के एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्य नोटबंदी से सबसे अधिक प्रभावित रहे हैं। सर्वेक्षण में देश के 220 जिलों के 15,000 लोगों की राय ली गयी। 20 प्रतिशत ने कहा कि इस कदम के बाद उनकी आय प्रभावित हुई है, वहीं 48 प्रतिशत ने कहा कि नोटबंदी के बाद उनका खर्च घटा है।

यह भी पढ़ें : बजट के बाद बढ़ेगा रेल का किराया, वित्‍त मंत्रालय ने खारिज किया रेलवे को फंड देने का प्रस्‍ताव

झेलनी पड़ रही है भारी परेशानी

  • सर्वेक्षण में कहा गया है कि लोगों को इस कदम से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बैंकों और ATM की कतार में काफी समय गंवाने के बाद भी लोगों को आसानी से नकदी उपलब्ध नहीं हो रही है।
  • कुछ लोगों का कहना है कि इस कदम के बाद उनकी आमदनी घट गई है।
  • वहीं, बड़ी संख्या में लोगों का कहना है कि इससे उन्हें अपने खर्च में भारी कटौती करनी पड़ी है।
  • सर्वे में कहा गया है कि नोटबंदी से कुछ राज्य अन्य की तुलना में अधिक प्रभावित हुए हैं।
  • बिहार, झारखंड और ओडिशा में लोगों की आय में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल तथा केरल से अधिक की गिरावट आई है।
  • महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब में अधिक लोगों ने खर्च घटाया है।

यह भी पढ़ें : ICAI ने सभी CA को दी चेतावनी : नोटबंदी पर सोच-समझ कर दें सलाह, खिलाफ बोलने वालों पर लेंगे एक्शन

50 फीसदी लोगों ने की खर्च घटाने की पुष्टि

  • 50 प्रतिशत लोगों ने खर्च घटाने की पुष्टि की है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद से 90 प्रतिशत व्यापारियों का कारोबार घटा है।
  • इनमें से 44 प्रतिशत के कारोबार में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement