Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पोर्ट और शिपिंग सेक्‍टर में एक करोड़ लोगों को मिल सकता है जॉब

पोर्ट और शिपिंग सेक्‍टर में एक करोड़ लोगों को मिल सकता है जॉब

पोर्ट और शिपिंग सेक्‍टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और अगले पांच साल के दौरान इस सेक्‍टर में कुल एक करोड़ लोगों को जॉब मिल सकता है।

Abhishek Shrivastava
Published : March 19, 2016 16:35 IST
पोर्ट और शिपिंग सेक्‍टर में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं, 5 साल में मिलेगा 1 करोड़ लोगों को जॉब
पोर्ट और शिपिंग सेक्‍टर में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं, 5 साल में मिलेगा 1 करोड़ लोगों को जॉब

नई दिल्‍ली। शिपिंग और रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि पोर्ट और शिपिंग सेक्‍टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और अगले पांच साल के दौरान इस सेक्‍टर में 40 लाख लोगों को डायरेक्‍ट और 60 लाख लोगों को इनडायरेक्‍ट जॉब मिल सकता है।

गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने 1,20,000 करोड़ रुपए के निवेश वाले प्रोजेक्‍ट्स की पहचान की है, जिन्‍हें 14 से 16 अप्रैल को मुंबई में आयोजित होने वाले इंडिया मैरीटाइम समिट में निवेशकों के समक्ष रखा जाएगा। इनमें सागरमाला प्रोजेक्‍ट के तहत 27 पोर्ट आधारित इंडस्ट्रियल क्‍लस्‍टर्स, कोस्‍टल शिपिंग का प्रचार और इनलैंड वाटरवे का विकास शामिल है।

गडकरी ने कहा कि सभी विकसित देशों में जीवंत पोर्ट सेक्‍टर हैं, लेकिन दुर्भाग्‍य से भारत का मैरीटाइम सेक्‍टर सालों से अनदेखा रहा है, जबिक इसमें बहुत क्षमता है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍पादों के साथ ही साथ एक्‍सपोर्ट को प्रतिस्‍पर्धी बनाने के लिए लॉजिस्टिक कॉस्‍ट को कम करना आज सबसे महत्‍वपूर्ण है। वर्तमान में भारत में लॉजिस्टिक कॉस्‍ट तकरीबन 18 फीसदी है, जबकि यूरोप में यह 10-12 फीसदी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार का लक्ष्‍य कॉस्‍टल शिपिंग और इनलैंड वाटरवे के विकास से लॉजिस्टिक कॉस्‍ट को 18 से घटाकर 12 फीसदी पर लाना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail