Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. DLF: तीन महीने में कंपनी का कुल कर्ज 700 करोड़ बढ़कर 25096 करोड़ रुपए हुआ

DLF: तीन महीने में कंपनी का कुल कर्ज 700 करोड़ बढ़कर 25096 करोड़ रुपए हुआ

प्रमुख रीयल्टी कंपनी डीएलएफ (DLF) का शुद्ध रिण-जनवरी मार्च की तिमाही में लगभग 700 करोड़ रुपए बढ़कर 25096 करोड़ रुपए हो गया।

Ankit Tyagi
Published : May 27, 2017 18:44 IST
DLF: तीन महीने में कंपनी का कुल कर्ज 700 करोड़ बढ़कर 25096 करोड़ रुपए हुआ
DLF: तीन महीने में कंपनी का कुल कर्ज 700 करोड़ बढ़कर 25096 करोड़ रुपए हुआ

नई दिल्ली। प्रमुख रीयल्टी कंपनी डीएलएफ (DLF) का शुद्ध रिण-जनवरी मार्च की तिमाही में लगभग 700 करोड़ रुपए बढ़कर 25096 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का कहना है कि मकानों की कमजोर मांग का असर आलोच्य तिमाही में उसके वित्तीय प्रदर्शन पर पड़ा।

और बढ़ सकता है कर्ज

कंपनी के कुल कर्ज में और बढोतरी का अनुमान है क्योंकि जहां एक तरफ कंपनी को मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने पर खर्च करना होगा वहीं दूसरी तरफ अगली कुछ तिमाहियों में बिक्री में किसी तरह की वृद्धि की उम्मीद नहीं है। कंपनी ने निवेशकों को एक प्रस्तुति में कहा है कि कंपनी का शुद्ध रिण 31 मार्च 2017 को 25,096 करोड़ रुपए रहा जो कि दिसंबर तिमाही में 24,397 करोड़ रुपए रहा था। यह भी पढ़े:  Master Blaster: सचिन और सेंसेक्स के बीच है एक गहरा राज!, शायद नहीं जानते होंगे आप

रीयल्टी सेक्टर में फिलहाल नहीं है सुधार के संकेत

फर्म का कहना है कि रीयल्टी क्षेत्र में अधिक आपूर्ति और कमजोर मांग का दौर अभी बना रहेगा। कंपनी ने कल कहा था कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 135.63 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 180.54 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान कर भुगतान कम रहने से कंपनी को मुनाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 8 फीसदी घटकर 2,511.37 करोड़ रुपए रही जो कि एक साल पहले 2,732.76 करोड़ रुपए थी। भारतीयों को मिलेगी बड़ी राहत! अमेरिकी संसद में पेश हुआ H1B वीजा की सीमा से छूट संबंधी विधेयक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement