Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. छोटी स्क्रीन के कारण ज्यादा एप डाउनलोड नहीं करते लोग: रिपोर्ट

छोटी स्क्रीन के कारण ज्यादा एप डाउनलोड नहीं करते लोग: रिपोर्ट

स्मार्टफोन की छोटी स्क्रीन तथा खराब रेज्यूलेशन के कारण भी भारत में दूरसंचार उपभोक्ता ज्यादा एप डाउनलोड नहीं करते हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 18, 2016 16:05 IST
मोबाइल की छोटी स्क्रीन के कारण ज्यादा एप डाउनलोड नहीं करते लोग, अलीबाबा की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
मोबाइल की छोटी स्क्रीन के कारण ज्यादा एप डाउनलोड नहीं करते लोग, अलीबाबा की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। स्मार्टफोन की छोटी स्क्रीन तथा खराब रेज्यूलेशन के कारण भी भारत में दूरसंचार उपभोक्ता ज्यादा एप डाउनलोड नहीं करते हैं। इस मामले में खराब नेटवर्क भी एक बड़ा कारण है जो दूरसंचार उपभोक्ताओं को एप डॉउनलोड से दूर करता है। अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप की इकाई नाइनएप्स (9एप्स) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है।

इसकी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्मार्टफोन उपभोक्ता औसतन 32 एप डॉउनलोड करते हैं जबकि वैश्विक औसत 42 एप का है। यह रिपोर्ट 9एप्स के आंतरिक आंकड़ों तथा डेटा ट्रेकिंग सेवा 9एप्स ट्रेंड्स के डेटा पर आधारित है। इसके अनुसार भारत में ज्यादा से ज्यादा मोबाइल ग्राहक अब स्मार्टफोन में निवेश कर रहे हैं लेकिन शीर्ष 10 सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन की कीमत 10000 रुपए से कम है।

यह भी पढ़ें- Drop Again: भारत में स्मार्टफोन बिक्री घटी, माइक्रोमैक्‍स, लावा और इंटेक्‍स जैसी कंपनियों की बिक्री 20 फीसदी गिरी

इस तरह के स्मार्टफोन की सीमित बैटरी व अन्य क्षमताएं ग्राहकों को ज्यादा एप डाउनलोड करने से रोकती हैं। इन स्र्माफोन की स्क्रीन का आकार छोटा व रेल्यूलेशन कम होता है जिससे एप डाउनलोड कम किए जाते हैं। इसके अनुसार, भारत की मोबाइल इंटरनेट पीढ़ी युवा व गतिशील है और 10 में 7 एप उपयोक्ता 25 साल से कम आयु के हैं। सस्ते स्मार्टफोन का बढ़ता प्रचलन भी एप डाउनलोड पर प्रतिकूल असर डालता लग रहा है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने भारतीय बाजार में फिर बनाया रिकॉर्ड, 2 महीने में बेच दिए 6 लाख Redmi Note 3

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement