नई दिल्ली। गेमिंग वर्ल्ड में तहलका मचाने के बाद पोकेमॉन गो भारत में 14 दिसबंर को दस्तक देगा। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को अपनी तरह का पहला रियालिटी गेम खलने का मौका देने के लिए नियानटिक से साथ मिलाया है। इसके बाद जियो यूजर्स बिना किसी चार्ज के पोकेमॉन गो को डाउनलोड करके खेल सकेंगे। जियो 31 मार्च 2017 तक फ्री सर्विस देने की घोषणा की है।
ये होगा रिलायंस डिजिटल स्टोर्स का नया नाम
- इस समझौते के बाद हजारों रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, जियो रिटेल शॉप और चार्जिंग स्टेशनों को पाकस्पॉट्स या जिम्स के नाम से जाना जाएगा।
- रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमन ने कहा कि यह जियो मिशन का एक हिस्सा है।
- इसके तहत भारतीय यूजर्स को डिजिटल लाइफ से जुड़ने और एंटरटेनमेंट आधारित ऐप्स का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा।
- पोकेमॉन गो गेम्स सीरीज का एक लीडिंग एप होगा।
तस्वीरों में देखिए क्या है रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर
Jio Welcome 2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
नियानटिक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन हनके ने कहा कि हम भारत में पोकेमोन गो की लॉन्चिंग के लिए जियो का हिस्सा बनकर खुश हैं। भारत में पोकेमॉन के चाहने वालों को देखना काफी रोमांचक होगा और जियो की बेहतरीन 4जी कनेक्टिविटी से उन्हें गेम का एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
ऐसे ले सकेंगे गेम का मजा
- पोकेमॉन प्लेयर्स जियो के सोशल मैसेजिंग एप और जियोचैट पर पोकेमॉन गो चैनल भी एक्सेस कर सकते हैं।
- पोकेमोन गो चैनल यूजर्स को खिलाड़ियों के एक ऐसे समूह से जुड़ने का मौका देगा।
- जहां वो प्रतियोगिता और दूसरे विशेष आयोजनों का हिस्सा बन सकेंगे।
- जियोचैट पर पोकेमॉन गो चैनल अन्य खिलाड़ियों से जुड़ने और तेजी से गेम को आगे बढ़ाने एक मजेदार तरीका साबित होगा।
मैथ्यू ओमन ने कहा, ‘विश्व स्तर पर 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ जियो नेटवर्क पर हम पोकेमॉन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि नियानटिक इंक के साथ हमारे भागीदारी न केवल पोकेमॉन का एक्सेस देगी बल्कि हमारे यूजर्स को जियो जैसे मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर कंटेट को एक्सप्लोर करना का मौका भी देगी।