नई दिल्ली। हरियाणा के गुड़गांव में मेट्रो और रेपिड मेट्रो के बाद अब एकदम नया पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू होने जा रहा है। गुड़गांव जल्द ही देश का पहला शहर बनने जा रहा है जहां पॉड टैक्सी सर्विस(मेट्रीनो) की शुरुआत होगी। मेट्रीनो खंभो पर चलने वाली ड्राइवरलैस परिवहन सेवा होगी। जिसमें यात्री हवा में लटके छोटे-छोटे एयरकंडीशंड पॉड( डिब्बों) में बैठकर आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया गुड़गांव में पर्सनल रैपिड ट्रांजिट(पीआरटी) पर काम शुरू कर चुका है। अप्रैल के पहले सप्ताह में परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। इस पर अनुमानित लागत 850 करोड़ आएगी।
Pay With Paytm: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को बड़ी राहत, अब पेटीएम से भी रीचार्ज होगा स्मार्ट कार्ड
तस्वीरों में देखिए पॉड टैक्सी सर्विस
Metrino
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
गुड़गांव में बनेंगे 16 स्टेशन
प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुड़गांव दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद एंबियंस मॉल से लेकर सोहनामोड़ तक 13 किलोमीटर में मेट्रीनो की शुरुआत होगी। इस पूरे रूट पर 16 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में जो पॉड प्रयोग किए जाएंगे, उसमें एक बार में 5 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इन पॉट टैक्सियों की औसत स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा होगी। अधिकारियों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। कॉन्ट्रेक्ट दिए जाने के एक साल के भीतर प्रोजेक्ट पर काम पूरा कर लिया जाएगा।
@Metro Station: फास्ट डिलिवरी के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों का नया फंडा, मेट्रो स्टेशनों पर होगी सामान की डिलिवरी
क्या है मेट्रीनो प्रोजेक्ट
मेट्रीनो एक आधुनिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली है। जिसमें छोटे-छोटे केबिन जमीन से कुछ मीटर ऊपर खंभों और ओवरहैड केबल्स से आगे बढ़ते हैं। यह पूरी तरह से ड्राइवरलैस सिस्टम है। इसके स्टेशन जमीन पर ही होते हैं। स्टेशन आने पर पॉड(केबिन) अपने आप नीचे उतर आते हैं। एक पॉड में करीब 6 से 8 लोग सफर कर सकते हैं। इस तकनीक पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है। इस प्रोजेक्ट की लागत मेट्रो प्रोजेक्ट के मुकाबले 5 गुना कम है। साथ ही इससे व्यस्त ट्रैफिक वाले इलाकों में सुरक्षित आवागमन संभव होता है।