Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB ने शुरू की ऊंचे रिटर्न देने वाली स्पेशल स्कीम, जानिये ग्राहकों को होगा कितना फायदा

PNB ने शुरू की ऊंचे रिटर्न देने वाली स्पेशल स्कीम, जानिये ग्राहकों को होगा कितना फायदा

बैंक ने बेहतर ब्याज दरों पर आधारित PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (Non-Collable) पेश की है।योजना पहली मई से लागू हो गयी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 09, 2021 16:14 IST
नए एफडी रेट जारी
Photo:PTI

नए एफडी रेट जारी

नई दिल्ली। ऐसे निवेशक जो अपने निवेश पर कम से कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं उनके लिये सबसे अच्छा विकल्प बैंक एफडी होता है। भले ही आज के समय में एफडी पर ब्याज दरें काफी कम हो गयी है, लेकिन फिर भी निवेशकों का एक बड़ा वर्ग अपने निवेश का एक हिस्सा एफडी में ही लगाता है, जिससे उन्हें जोखिम से सुरक्षा मिलती है। निवेशकों के इसी भरोसे को देखते हुए बैंक अपने निवेशकों के लिए एफडी की नयी स्कीम का लॉन्च करते हैं , जिसमें खास शर्तों के साथ बेहतर ब्याज दर ऑफर की जाती हैं। इसी चलन को देखते हुए देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक खास एफडी स्कीम ऑफर की है। 

PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट

बैंक ने बेहतर ब्याज दरों पर आधारित PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (Non-Collable) पेश की है।योजना पहली मई से लागू हो गयी है। इस योजना के तहत 15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ रुपये से कम का टर्म डिपॉजिट कराये जा सकते है। 

एफडी पर क्या हैं ब्याज दरें

  1. 91-179 दिन की अवधि पर 4.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.05 फीसदी
  2. 180-270 दिन की अवधि पर 4.45 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.47 फीसदी
  3. 271 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर 4.55 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.60 फीसदी
  4. 1 साल की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
  5. 1 से लेकर 2 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
  6. 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.50 फीसदी
  7. 3 से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.76 फीसदी
  8. 5 से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.09 फीसदी

जानें क्या है मैच्युरिटी पीरियड

PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्युरिटी पीरिडय 91 दिन से 120 महीने का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement