नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपना पूंजी आधार मजबूत करने के लिए चालू तिमाही में शेयर बिक्री से 3,200 करोड़ रुपये जुटाएगा। पीएनबी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैंक ने दिसंबर में पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी से 3,788.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके बाद बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 85.
59 प्रतिशत से घटकर 76.87 प्रतिशत रह गई है। बैंक इक्विटी और ऋण से 14,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी हासिल कर चुका है। योजना के तहत बैंक ने एटी-1 बांड से 3,000 करोड़ रुपये और टियर-दो बांड से 4,000 करोड़ रुपये और क्यूआईपी से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है।
पीएनबी के प्रबंध निदेशक एस एस मल्लिकार्जुन राव ने कहा, ‘‘हम दिसंबर के अंत तक टियर-दो बांड से 4,000 करोड़ रुपये और क्यूआईपी से 3,788 करोड़ रुपये जुटा चुके हैं। जनवरी में हमने एटी-1 से 500 करोड़ रुपये और जुटाए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अतिरिक्ति टियर-1 बांड से हम 31 मार्च से पहले शेष 2,500 करोड़ रुपये और जुटा लेंगे।’’
पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'
पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
बैंक के तिमाही नतीजों के बाद मीडिया से बातचीत में राव ने कहा, ‘‘हम क्यूआईपी से शेष 3,200 करोड़ रुपये जुटाने को बाजार में उपयुक्त समय पर उतरेंगे। यह इसी वित्त वर्ष में हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सिर्फ मार्च, 2021की जरूरत को पूरा करने के लिए नहीं, बल्कि अगले वित्त वर्ष के लिए भी पर्याप्त है।