Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की कटेगी जेब, विभिन्न सेवाओं के लिये PNB ने बढ़ाया शुल्क

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की कटेगी जेब, विभिन्न सेवाओं के लिये PNB ने बढ़ाया शुल्क

PNB के ग्राहकों को सितंबर से बैंक की दूसरी शाखा में 5000 रुपये से अधिक नकद जमा करने पर देना पड़ेगा। अगर शाखा उसी शहर में स्थित में है तो भी शुल्क लगेगा

Manoj Kumar @kumarman145
Published : August 06, 2017 18:27 IST
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की कटेगी जेब, विभिन्न सेवाओं के लिये PNB ने बढ़ाया शुल्क
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की कटेगी जेब, विभिन्न सेवाओं के लिये PNB ने बढ़ाया शुल्क

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों की जेब हल्की करने का पूरा इंतजाम कर लिया है। बैंक सितंबर से विभिन्न सेवाओं पर अपना शुल्क बढ़ा रहा है। PNB के ग्राहकों को सितंबर से बैंक की दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से अधिक नकद जमा करने पर शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर शाखा उसी शहर में स्थित में है तो भी शुल्क देना होगा। फिलहाल PNB ग्राहकों को शहर के अंदर दूसरी शाखा में 25,000 रुपये से अधिक जमा करने पर ही शुल्क देना होता है।

PNB ने ग्राहकों को भेजी सूचना में कहा कि आधार शाखा के अलावा शहर की दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से अधिक जमा करने पर शुल्क लगेगा। ग्राहक को 5,000 रुपये नकद से ऊपर पैसा ट्रांसफर करने पर प्रति 1,000 रुपये पर एक रुपये शुल्क देना होगा। यह शुल्क इस प्रकार की जमा पर न्यूनतम 25 रुपये होगा। दूसरे शहर की शाखा में एक सितंबर से 5,000 रुपये तक जमा मुफ्त होगा। फिलहाल यह सीमा 25,000 रुपये है।

पांच हजार रुपये से अधिक जमा पर न्यूनतम 25 रूपये और प्रति 1,000 रुपये या उसके अंश पर दो रुपये न्यूनतम शुल्क लगेगा। ऐसी जमा पर न्यूनतम शुल्क 25 रुपये होगा। बैंक ने चैक वापस लोटने को लेकर भी शुल्क में संशोधन किया है। इसके तहत एक करोड़ रुपये से अधिक भुगतान वाले चैक की वापसी पर 2,000 रुपये तथा उसके बाद चैक बाउंस होने पर 2,500 रुपये शुल्क लगेगा।

साथ ही PNB ने महानगरों में विभिन्न प्रकार की लॉकर सुविधा शुल्क भी बढ़ाया है। लॉकर किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। इसके तहत महानगरों में छोटे, मझााले एवं बड़े और अधिक बड़े आकार के लॉकर के लिये शुल्क क्रमश: 1500 रुपये, 3,500 रुपये, 5,500 रुपये तथा 10, रुपये होगा। इससे पहले ये शुल्क 1,200, 2,800, 4,500 और 8,000 रुपये थे। इसके अलावा PNB 22 शाखाओं में 25 प्रतिशत प्रीमियम शुल्क लागएगा। इन 22 शाखाओं में 19 दिल्ली में और एक गुड़गांव और दो फरीदाबाद में हैं। इन शुल्कों पर 18 प्रतिशत जीएसटी और लगेगा। पहले इन सेवाओं पर कर की दर 15 प्रतिशत थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement