Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पंजाब नेशनल बैंक का तीसरी तिमाही मुनाफा चार गुना बढ़ा, हुआ 207 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

पंजाब नेशनल बैंक का तीसरी तिमाही मुनाफा चार गुना बढ़ा, हुआ 207 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का दिसंबर 2016 में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा चार गुना उछलकर 207.18 करोड़ रुपए हो गया।

Abhishek Shrivastava
Published : February 07, 2017 13:39 IST
पंजाब नेशनल बैंक का तीसरी तिमाही मुनाफा चार गुना बढ़ा, हुआ 207 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
पंजाब नेशनल बैंक का तीसरी तिमाही मुनाफा चार गुना बढ़ा, हुआ 207 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का दिसंबर 2016 में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा चार गुना उछलकर 207.18 करोड़ रुपए हो गया। बैंक को इस तिमाही के दौरान फंसे कर्ज की एवज में कम प्रावधान करना पड़ा, जिससे उसका मुनाफा बढ़ा है।

एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 51.1 करोड़ रुपए रहा था।

  • अक्‍टूबर से दिसंबर 2016 की इस अवधि में बैंक की कुल आय 4.36 प्रतिशत बढ़कर 14,497.65 करोड़ रुपए हो गई।
  • एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,891.2 करोड़ रुपए रही थी।
  • पीएनबी की आलोच्य अवधि में सकल गैर-निष्पादित राशि (एनपीए) इस दौरान 8.47 प्रतिशत से बढ़कर 13.70 प्रतिशत हो गई।
  • इस दौरान शुद्ध एनपीए दिसंबर 2015 के 5.86 प्रतिशत से बढ़कर 9.09 प्रतिशत हो गया।
  • तीसरी तिमाही के दौरान कर को छोड़कर कुल प्रावधान 2,935.86 करोड़ रुपए का किया गया, जबकि एक साल पहले 3,775.53 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था।
  • पिछले साल के मुकाबले इस साल 22.23 प्रतिशत कम प्रावधान हुआ।
  • तिमाही परिणाम आने के बाद शेयर बाजार में डेढ़ बजे पीएनबी का शेयर 3.07 प्रतिशत बढ़कर 154.25 रुपए पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement