नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,105 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 620.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वही सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक की कुल आय घटकर 21,262.32 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,279.79 करोड़ रुपये थी। बैंक का परिचालन लाभ भी जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान घटकर 4,021.12 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,674.91 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही के दौरान पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मामूली रूप से बढ़कर 13.63 प्रतिशत हो गईं। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13.43 प्रतिशत थी।
कैसे रहे बजाज ऑटो के नतीजे
बजाज ऑटो लिमिटेड का सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध 71 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,039.86 करोड़ रुपये रहा है। बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,193.97 करोड़ रुपये का शुद्ध दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय 9,080.50 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,441.66 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल वाहन बिक्री 11,44,407 इकाई रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 10,53,337 इकाई थी। इसमें नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।