Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नीरव मोदी की काली छाया से बाहर नहीं निकल पा रहा है PNB, Q2 में हुआ 4,532 करोड़ रुपए का घाटा

नीरव मोदी की काली छाया से बाहर नहीं निकल पा रहा है PNB, Q2 में हुआ 4,532 करोड़ रुपए का घाटा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 02, 2018 13:49 IST
PNB- India TV Paisa
Photo:PNB

PNB

नई दिल्ली। देश छोड़कर भाग चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के घोटाला संकट से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 561 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 14,205.31 करोड़ रुपए से गिरकर 14,035.88 करोड़ रुपए पर आ गई। बैंक का ग्रॉस एनपीए इस दौरान 13.31 प्रतिशत यानि 57,630.11 करोड़ रुपए से बढ़कर 17.16 प्रतिशत यानी 81,250.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इस कारण आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए के लिए प्रावधान पिछले वित्त वर्ष के 2,693.78 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,733.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर 1.01 प्रतिशत गिरकर 73.50 रुपए पर आ गया।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement