Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB को चौथी तिमाही में हुआ 262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, NPA में आई मामूली कमी

PNB को चौथी तिमाही में हुआ 262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, NPA में आई मामूली कमी

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का शुद्ध लाभ 2016-17 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 261.9 करोड़ रुपए रहा है।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 16, 2017 16:17 IST
PNB को चौथी तिमाही में हुआ 262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, NPA में आई मामूली कमी- India TV Paisa
PNB को चौथी तिमाही में हुआ 262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, NPA में आई मामूली कमी

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का शुद्ध लाभ 2016-17 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 261.9 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 537 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। 31 दिसंबर 2016 को समाप्‍त तीसरी तिमाही में बैंक को 207 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

संपूर्ण वित्‍त वर्ष 2016-17 में बैंक का शुद्ध लाभ 1,324 करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 में बैंक को 3,974 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 14,989.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 12,669.21 करोड़ रुपए थी।  यह भी पढ़े: अब Rupay क्रेडिट कार्ड से होगा बस और ट्रेनों के किराए का भुगतान, NPCI ने बैंकों से मिलाया हाथ

मार्च 2017 को बैंक की सकल गैर-निष्‍पादित परिसंपत्ति (एनपीए) मामूली घटकर 55,370 करोड़ रुपए रह गई, जो मार्च 2016 में 55,818 करोड़ रुपए थी। मार्च 2017 को बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 32,702 करोड़ रुपए रह गया, जो मार्च 2016 में 35,423 करोड़ रुपए था। जनवरी-मार्च, 2017 को समाप्त तिमाही में बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर सकल कर्ज का 12.53 प्रतिशत रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12.9 प्रतिशत थी।

बैंक ने कहा है कि जनवरी-मार्च 2017 तिमाही में उसने सबसे ऊंचा तिमाही परिचालन लाभ कमाया है, जो 6,232 करोड़ रुपए है, पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,621 करोड़ रुपए था और अक्‍टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही में 2,781 करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement