Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मंगलवार को खुलेगा पीएनबी हाउसिंग का आईपीओ, प्राइस बैंड 750-775 रुपए तय

मंगलवार को खुलेगा पीएनबी हाउसिंग का आईपीओ, प्राइस बैंड 750-775 रुपए तय

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस सार्वजनिक निर्गम (IPO) के साथ मंगलवार को पूंजी बाजार में उतरेगी। आईपीओ का कीमत दायरा 750-775 रुपए के बीच तय।

Dharmender Chaudhary
Published : October 19, 2016 19:51 IST
मंगलवार को खुलेगा पीएनबी हाउसिंग का IPO, प्राइस बैंड 750-775 रुपए तय
मंगलवार को खुलेगा पीएनबी हाउसिंग का IPO, प्राइस बैंड 750-775 रुपए तय

मुंबई। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस सार्वजनिक निर्गम (IPO) के साथ अगले सप्ताह पूंजी बाजार में उतरेगी। कंपनी ने कहा है कि वह इस IPO से मिले धन का इस्तेमाल पूरी तरह अपने परिचालन के विस्तार व वृद्धि के लिए करेगी। कंपनी ने IPO का कीमत दायरा 750-775 रुपए के बीच तय की है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि कंपनी को इस निर्गम से 3,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पांचवीं सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी है। उसकी 32 स्थानों पर 48 शाखाए हैं। वहीं बाकी चार कंपनियों की 85 स्थानों पर 250-300 शाखाएं हैं।

यह भी पढ़ें : NSE को OFS के जरिए IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली, भारत और विदेश में लिस्टिंग की है योजना

  • कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए कीमत दायरा 750-775 रुपए तय किया है।
  • कंपनी का निर्गम 25 अक्टूबर को खुलेगा और 27 अक्टूबर को बंद होगा।
  • इस निर्गम से प्रवर्तक पीएनबी व कार्लाइल ग्रुप की हिस्सेदारी कम होगी।
  • पीएनबी की हिस्सेदारी इस समय 51 प्रतिशत व कार्लाइल ग्रुप की हिस्सेदारी 49.6 प्रतिशत है।
  • दोनों कंपनियां मिलकर लगभग 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी।

गुप्ता ने कहा कि कंपनी इस निर्गम से मिले धन का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढाने यानी एक तरह से कंपनी के कारोबार को बढाने के लिए किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement