मुंबई। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस सार्वजनिक निर्गम (IPO) के साथ अगले सप्ताह पूंजी बाजार में उतरेगी। कंपनी ने कहा है कि वह इस IPO से मिले धन का इस्तेमाल पूरी तरह अपने परिचालन के विस्तार व वृद्धि के लिए करेगी। कंपनी ने IPO का कीमत दायरा 750-775 रुपए के बीच तय की है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि कंपनी को इस निर्गम से 3,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पांचवीं सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी है। उसकी 32 स्थानों पर 48 शाखाए हैं। वहीं बाकी चार कंपनियों की 85 स्थानों पर 250-300 शाखाएं हैं।
यह भी पढ़ें : NSE को OFS के जरिए IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली, भारत और विदेश में लिस्टिंग की है योजना
- कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए कीमत दायरा 750-775 रुपए तय किया है।
- कंपनी का निर्गम 25 अक्टूबर को खुलेगा और 27 अक्टूबर को बंद होगा।
- इस निर्गम से प्रवर्तक पीएनबी व कार्लाइल ग्रुप की हिस्सेदारी कम होगी।
- पीएनबी की हिस्सेदारी इस समय 51 प्रतिशत व कार्लाइल ग्रुप की हिस्सेदारी 49.6 प्रतिशत है।
- दोनों कंपनियां मिलकर लगभग 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी।
गुप्ता ने कहा कि कंपनी इस निर्गम से मिले धन का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढाने यानी एक तरह से कंपनी के कारोबार को बढाने के लिए किया जाएगा।