Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB Fraud Update : एसएफआईओ के सामने पेश हुए ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के अधिकारी, किया ये खुलासा

PNB Fraud Update : एसएफआईओ के सामने पेश हुए ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के अधिकारी, किया ये खुलासा

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के सामने उपस्थित हुए।

Edited by: Manish Mishra
Published on: March 07, 2018 9:02 IST
PNB Fraud Update- India TV Paisa
PNB Fraud Update

मुंबई निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के सामने उपस्थित हुए। एसएफआईओ ने 12,000 करोड़ रुपए से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में निजी क्षेत्र सहित उन सभी बैंकों से भी संपर्क किया है जिनका पैसा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की प्रवर्तित कंपनियों में फंसा है। एक्सिस बैंक ने खुलासा किया है कि उसने नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी द्वारा प्रवर्तित कंपनियों को 200 करोड़ रुपए का कर्ज दे रखा है।

सूत्रों के अनुसार, घोटाले के केंद्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील मेहता को भी आज यानी बुधवार को बुलाया गया है। कंपनी से लेन-देन से जुड़े सभी 30 से अधिक बैंकों के अधिकारियों को बुलाया जा रहा है।

एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक वी श्रीनिवासन तथा व्यापार और लेनदेन विभाग के कार्यकारी मंगलवार को एसएफआईओ के कार्यालय गए थे। एजेंसी ने उन्हें जांच में मदद के लिए बुलाया था। एक्सिस बैंक ने देर शाम नियामकीय सूचना में कहा कि एसएफआईओ ने नीरव मोदी और गीतांजलि समूह की कंपनियों के खातों के बारे में सूचना मांगी। एक्सिस बैंक ने उनकी कंपनियों को करीब 200 करोड़ रुपए का कर्ज दिया हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक भी एजेंसी के दक्षिण मुंबई कार्यालय गए थे। वहां उन्होंने गीतांजलि जेम्स को दिए कर्ज से संबंधित सवालों के जवाब दिए। आईसीआईसीआई बैंक का गीतांजलि के ऊपर 600 करोड़ रुपये का बकाया है। इसके साथ बैंक 31 बैंकों के समूह में अग्रणी बैंक है। समूह ने कंपनी को 6,800 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज दिये हैं।

सूत्रों के मुताबिक एसएफआईओ ने उन सभी बैंक के शीर्ष प्रबंधन को पत्र लिखा है जिन्होंने कर्ज या कोई अन्य सेवाएं दी हैं। एसएफआईओ के अलावा सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय पीएनबी घोटाला मामले की जांच कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement