नई दिल्ली। नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के 12,700 करोड़ रुपए के घोटाले में उसके खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में आज अपील दायर की है। फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी अपील में वित्त मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय को उसे सर्च वॉरेंट की कॉपी देने का निर्देश देने को कहा है।
मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी तथा अन्य की कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है। पीएनबी ने इस घोटाले का खुलासा करते हुए कहा था कि उसके साथ 11,400 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। बाद में यह राशि बढ़कर 12,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।