Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB का 1 जून से ब्याज दरों में कटौती का फैसला, MCLR में की 0.05 फीसदी की कटौती

PNB का 1 जून से ब्याज दरों में कटौती का फैसला, MCLR में की 0.05 फीसदी की कटौती

सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की घोषणा की।

Ankit Tyagi
Published on: May 31, 2017 8:22 IST
PNB ने मई महीने में दूसरी बार किया ब्याज दरों में कटौती का फैसला, MCLR में की 0.05 फीसदी की कटौती- India TV Paisa
PNB ने मई महीने में दूसरी बार किया ब्याज दरों में कटौती का फैसला, MCLR में की 0.05 फीसदी की कटौती

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की घोषणा की। बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि विभिन्न अवधि के कर्ज के लिये यह कटौती एक जून 2017 से प्रभावी होगी। आपको बता दें कि इससे पहले 1 मई को भी PNB ने एमसीएलआर में 0.10 से 0.15 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया था। यह भी पढ़े: PNB को चौथी तिमाही में हुआ 262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, NPA में आई मामूली कमी

PNB ने MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की

बैंक ने कहा है कि उसने एक दिन, एक महीने व तीन महीने के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.05 फीसदी कटौती के साथ क्रमश: 8.0 फीसदी, 8.10 फीसदी और 8.20 फीसदी किया है। बैंक ने छह महीने से लेकर पांच साल तक के कर्ज पर एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।यह भी पढ़े: पीएनबी ने की ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती, एक दिन की एमसीएलआर रह गई 8.05 फीसदी

ICICI बैंक, SBI ने भी हाल में किया था ब्याज दरों में कटौती का फैसला

निजी क्षेत्र  के बैंक ICICI Bank ने 30 लाख तक का होम लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। ICICI Bank  ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्‍याज दरों में 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। घटाए जाने के बाद कामकाजी महिलाओं को 8.35 फीसदी और अन्‍य को 8.40 फीसदी की दर पर 30 लाख रुपए तक का होम लोन मिल पाएगा। ICICI Bank की नई दरें 15 मई से नए ग्राहकों के लिए प्रभावी हो गई हैं। ICICI Bank ने देश में अर्फोडेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है। इससे पहले देश के सबसे बड़े कर्जदाता SBI ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती की थी। घटाए जाने के बाद SBI के होम लोन की ब्‍याज दरें 8.35 फीसदी हो गई हैं। LIC Housing Finance ने भी इससे पहले अपने होम लोन की दरों में कटौती की थी। यह भी पढ़े: सरकार ने दी काम न करने की सजा, PNB सहित इन बड़े बैंकों के प्रमुखों का हुआ तबादला

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement