नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की घोषणा की। बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि विभिन्न अवधि के कर्ज के लिये यह कटौती एक जून 2017 से प्रभावी होगी। आपको बता दें कि इससे पहले 1 मई को भी PNB ने एमसीएलआर में 0.10 से 0.15 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया था। यह भी पढ़े: PNB को चौथी तिमाही में हुआ 262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, NPA में आई मामूली कमी
PNB ने MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की
बैंक ने कहा है कि उसने एक दिन, एक महीने व तीन महीने के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.05 फीसदी कटौती के साथ क्रमश: 8.0 फीसदी, 8.10 फीसदी और 8.20 फीसदी किया है। बैंक ने छह महीने से लेकर पांच साल तक के कर्ज पर एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।यह भी पढ़े: पीएनबी ने की ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती, एक दिन की एमसीएलआर रह गई 8.05 फीसदी
ICICI बैंक, SBI ने भी हाल में किया था ब्याज दरों में कटौती का फैसला
निजी क्षेत्र के बैंक ICICI Bank ने 30 लाख तक का होम लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। ICICI Bank ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्याज दरों में 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। घटाए जाने के बाद कामकाजी महिलाओं को 8.35 फीसदी और अन्य को 8.40 फीसदी की दर पर 30 लाख रुपए तक का होम लोन मिल पाएगा। ICICI Bank की नई दरें 15 मई से नए ग्राहकों के लिए प्रभावी हो गई हैं। ICICI Bank ने देश में अर्फोडेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है। इससे पहले देश के सबसे बड़े कर्जदाता SBI ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती की थी। घटाए जाने के बाद SBI के होम लोन की ब्याज दरें 8.35 फीसदी हो गई हैं। LIC Housing Finance ने भी इससे पहले अपने होम लोन की दरों में कटौती की थी। यह भी पढ़े: सरकार ने दी काम न करने की सजा, PNB सहित इन बड़े बैंकों के प्रमुखों का हुआ तबादला