Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 3 महीने में पंजाब नैशनल बैंक के 228 ATM हुए बंद, लेकिन PoS मशीनों की संख्या 7% बढ़ी

3 महीने में पंजाब नैशनल बैंक के 228 ATM हुए बंद, लेकिन PoS मशीनों की संख्या 7% बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून 2018 के अंत तक बैंक की ATM मशीनों की संख्या घटकर 9440 रह गई है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : August 19, 2018 13:09 IST
PNB cuts its ATM's count by 228 during March-June this year

PNB cuts its ATM's count by 228 during March-June this year

नई दिल्ली। बैंकिंग सेवाएं देने के लिहाज से देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के जून में खत्म तिमाही के दौरान 228 ATM घटे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून 2018 के अंत तक बैंक की ATM मशीनों की संख्या घटकर 9440 रह गई है, इससे पहले मार्च 2018 के अंत तक यह आंकड़ा 9668 ATM का था।

कुल ATM मशीनों की संख्या बढ़ी

हालांकि मार्च से जून के दौरान देश में कुल ATM मशीनों की संख्या में 4200 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। RBI के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून अंत तक देश में कुल ATM मशीनों की संख्या 211255 दर्ज की गई है जो मार्च अंत में 207052 थी। देश भर में सबसे ज्यादा ATM मशीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की हैं, RBI आंकड़ों के मुताबिक जून अंत तक SBI की देशभर में कुल 59598 ATM मशीनें दर्ज की गई हैं।

PoS मशीनों की संख्या में इजाफा

हाल के दिनों में देश में ATM मशीनों की जगह प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीनों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। मार्च से जून के दौरान PoS मशीनों की संख्या 228117 बढ़कर 3311184 हो गई है। सबसे ज्यादा SBI की PoS मशीनों की स्ख्या 16324 बढ़कर 623113 दर्ज की गई है जबकि PNB की मशीनों की संख्या 3445 यानि लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर 53686 हुई है।

सबसे ज्यादा PoS मशीनों वाले बैंक

देशभर में कुल 3311184 PoS मशीनों में सबसे अधिक SBI की मशीनें हैं, दूसरे नंबर पर 501204 मशीनों के साथ एक्सिस बैंक, तीसरे पर 498459 मशीनों के साथ रत्नाकर बैंक, चौथे पर 414144 मशीनों के साथ HDFC बैंक और पांचवें पर 337523 मशीनों के साथ ICICI बैंक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement