नई दिल्ली। 14000 करोड़ रुपए के घोटाले की मार झेल रहे पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अपने कर्मचारियों को शेयर देने का फैसला किया है। शुक्रवार को बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक के निदेशक मंडल ने 15 जून को हुई बैठक में कर्मचारियों को इक्विटी शेयर देने की मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों को यह शेयर बैंक की इम्पलॉई शेयर परचेज स्कीम (PNB-ESPS) के तहत दिए जाएंगे।
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को कुल 10 करोड़ नए इक्विटी शेयर दिए जाएंगे और ESPS स्कीम के तहत आबंटन किस तरह से होगा इसपर कमेटी अपना खाका तैयार करेगी। मार्च 2018 तक बैंक की देशभर में कुल 6983 बैंक शाखाएं दर्ज की गई हैं।