Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jet Airways Crisis: PMO ने बुलाई आपात बैठक, अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन सोमवार तक निलंबित

Jet Airways Crisis: PMO ने बुलाई आपात बैठक, अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन सोमवार तक निलंबित

जेट एयरवेज फिलहाल घरेलू मार्गों पर 50 से भी कम उड़ान सेवाओं का परिचालन कर रही है। एयरलाइन के पास फिलहाल सिर्फ 16 विमान परिचालन के लिए ही उपलब्ध हैं।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: April 12, 2019 19:41 IST
PMO calls urgent meeting to discuss situation in Jet Airways- India TV Paisa
Photo:PMO CALLS URGENT MEETING

PMO calls urgent meeting to discuss situation in Jet Airways

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज की स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए तत्काल जरूरी बैठक बुलाई है। जेट एयरवेज गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है। वहीं दूसरी ओर संकटग्रस्त जेट एयवेज ने नकदी की कमी के चलते अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन को सोमवार तक के लिए निलंबित कर दिया। डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जेट एयरवेज फिलहाल घरेलू मार्गों पर 50 से भी कम उड़ान सेवाओं का परिचालन कर रही है। एयरलाइन के पास फिलहाल सिर्फ 16 विमान परिचालन के लिए ही उपलब्ध हैं।

सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने विभाग के सचिव से जेट एयरवेज से संबंधित मुद्दों की समीक्षा को कहा था उसके बाद यह बैठक बुलाई गई है। संकटग्रस्त जेट एयरवेज गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है और उसने अपनी कई उड़ानों को खड़ा कर दिया तथा सोमवार तक के लिए अंतरराष्ट्रीय परिचालन भी रोक दिया है। 

एयरलाइन ने शेयर बाजारों को सूचित किया था कि पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को भुगतान नहीं कर पाने की वजह से उसे अपने दस और विमानों को खड़ा करना पड़ा है। 

वहीं, स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह द्वारा हिस्सेदारी की बिक्री के लिए आमंत्रित बोली की समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई। बैंकों का समूह एयरलाइन के दैनिक परिचालन को देख रहा है। बोली सौंपने के लिए समयसीमा को दो दिन बढ़ाकर शुक्रवार किया गया था। 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एयरलाइन के संस्थापक नरेश गोयल, यूएई की एतिहाद एयरवेज, एयर कनाडा और अन्य निवेशकों ने एयरलाइन के लिए बोली सौंपी हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement