Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jan Dhan Account खोले और कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, देखें अकाउंट खुलवाने का तरीका

Jan Dhan Account खोले और कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, देखें अकाउंट खुलवाने का तरीका

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) भारत सरकार की बेहद सफल योजनाओं में से एक है। इस योजना ने करोड़ों लोगों को बैंकिग की सिस्टम से जोड़ा है। मौजूदा समय में सरकार तमाम स्कीम का लाभ सीधे बैंक खाते के जरिए दे रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 04, 2021 22:14 IST
Jan Dhan Account खोले और कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, देखें अकाउंट खुलवाने का तरीका
Photo:FILE PHOTO

Jan Dhan Account खोले और कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, देखें अकाउंट खुलवाने का तरीका

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) भारत सरकार की बेहद सफल योजनाओं में से एक है। इस योजना ने करोड़ों लोगों को बैंकिग की सिस्टम से जोड़ा है। मौजूदा समय में सरकार तमाम स्कीम का लाभ सीधे बैंक खाते के जरिए दे रही है। करोड़ो लोगों के बैंकिंग के साथ जुड़ने से कोरोना वायरस के दौरान करोड़ो लोगों को वित्तीय सहायता पहुंचाई गई। सरकार रसोई गैस सब्सिडी से लेकर किसान सम्मान निधि योजना (kisan samman nidhi yojana), वृद्धा पेंशन योजना, फसल बीमा योजना सहित तमाम योजनाओं की राशि सीधे अब बैंक खाते में हस्तांतरित करती है।

 
कैसे खुलवाएं पीएम जनधन खाता

जनधन खाता खुलवाने के लिए इनमें से आपको कोई एक दस्तावेज देना होगा

1. ड्राइविंग लाइसेंस 2. आधार कार्ड 3. वोटर आईडी 4. पासपोर्ट 5. पैन कार्ड 6. मनरेगा से जारी जॉब कार्ड 7. केंद्र या राज्य सरकार की ओर जारी कोई अन्य दस्तावेज।

आप प्रधानमंत्री जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in या किसी भी बैंक की वेबसाइट से इसका फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

फॉर्म को पूरी तरह भरें और KYC के लिए जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर लें।

इन दस्तावेजों को नजदीकी बैंक शाखा में ले जाएं।

पढ़ें- Petrol-Diesel के दाम कम होने को लेकर तेल कंपनियों ने कही यह बात

पढ़ें- पाकिस्तान में Gold के दाम उड़ा देंगे आपके होश, भारत के मुकाबले जानें पाकिस्तान का रेट

PMJDY में मिलने वाले 10 खास फायदे

  1. जमा पर ब्याज।
  2. दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर।
  3. न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना आवश्यक नहीं।
  4. 30 हजार रुपये का लाइफ कवर, जिसका भुगतान लाभार्थी की मृत्यु पर किया जाता है. हालांकि, इसके लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है।
  5. पूरे भारत में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा।
  6. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत सीधे जनधन खातों में फंड ट्रांसफर।
  7. छह माह तक खातों का संतोषजनक संचालन के बाद ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी की सुविधा।
  8. पेंशन और बीमा प्रोडक्ट का एक्सेस।
  9. जनधन योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का क्लेम तभी मिलेगा जब रूपे कार्डधारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम, पीओएस, ई-कॉम आदि चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीय अथवा गैर- वित्तीय लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो, रूपे बीमा कार्यक्रम वित्त वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
  10. प्रति परिवार, खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।

पढ़ें- पीएम मोदी के समर्थन में बोले राकेश टिकैट, इस मामले पर दिया बड़ा बयान

पढ़ें- अगर आपके पास है आधार, तो घर बैठे पेंशन पाने के लिए कर सकते हैं ये काम

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

पढ़ें- Paytm पर 'दुकान' खोल घर बैठे कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, जानिए कैसे शुरू करें बिजनेस

पढ़ें- लगातार चौथे दिन आई सोने में गिरावट, शादी सीजन शुरू होने से पहले शुरू कर दें खरीदारी

पढ़ें- आज से शुरू हुई New Tata Safari की बु‍किंग, 22 फरवरी को कंपनी करेगी कीमत की घोषणा

पढ़ें- बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, एक हफ्ते बाद कीमतों में भारी वृद्धि, जानिए आज की कीमत

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement