Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किफायती हवाईसेवा उड़ान की PM मोदी आज करेंगे शुरुआत, एक घंटे के सफर के लिए देने होंगे केवल 2500 रुपए

किफायती हवाईसेवा उड़ान की PM मोदी आज करेंगे शुरुआत, एक घंटे के सफर के लिए देने होंगे केवल 2500 रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान शुरू करेंगे, जिसके तहत किराया 2500 रुपए प्रति सीट प्रति घंटे सीमित रखा जाएगा।

Abhishek Shrivastava
Updated on: April 27, 2017 7:04 IST
किफायती हवाईसेवा उड़ान की PM मोदी आज करेंगे शुरुआत, एक घंटे के सफर के लिए देने होंगे केवल 2500 रुपए- India TV Paisa
किफायती हवाईसेवा उड़ान की PM मोदी आज करेंगे शुरुआत, एक घंटे के सफर के लिए देने होंगे केवल 2500 रुपए

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत उड़ानों का किराया 2500 रुपए प्रति सीट प्रति घंटे सीमित रखा जाएगा। पीएम मोदी कल उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना शुरू करने के लिए शिमला से दिल्ली के बीच एक उड़ान सेवा शुरू करेंगे। इस योजना का उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देना है।

साथ-साथ कडप्पा-हैदराबाद और नांदेड-हैदराबाद मार्गों पर भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) बाजार आधारित व्यवस्था के जरिये क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए वैश्विक रूप से अपनी तरह की पहली योजना है।

इसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हवाई यात्रा नागरिकों तक सुलभ बनाने के लिए उड़े देश का आम नागरिक आरसीएस (क्षेत्रीय संपर्क योजना) अक्‍टूबर 2016 में लाई गई थी। उड़ान योजना 15 जून 2016 को जारी राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति (एनसीएपी) का एक प्रमुख घटक है।

पीएमओ ने कहा कि फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट विमान से करीब 500 किलोमीटर की एक घंटे की यात्रा या किसी हेलीकॉप्टर से आधे घंटे की यात्रा का हवाई किराया 2500 रुपए तक सीमित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र में 24 हवाई अड्डे, उत्तरी क्षेत्र में 17, दक्षिणी क्षेत्र में 11 हवाई अड्डे, पूर्व में 12 और देश के पूर्वोत्तर में छह हवाई अड्डों को इस योजना के तहत जोड़े जाने का प्रस्ताव है।

इस कार्यक्रम के तहत सरकार का इरादा 45 ऐसे हवाई अड्डों को जोड़ने का है, जहां से कम उड़ानें संचालित होती हैं। गत महीने इस योजना के तहत पांच एयरलाइन कंपनियों को बोली प्रक्रिया के बाद 128 मार्ग प्रदान किए गए थे। चयनित एयरलाइन ऑपरेटर को उड़ान क्षमता का 50 प्रतिशत इस तरह से मुहैया कराना होगा, जिसमें विमान में प्रति घंटे यात्रा का किराया 2500 रुपए सीमित होगा। इसके साथ ही उसे इसी किराये पर न्यूनतम पांच और अधिकतम 13 हेलीकॉप्टर उड़ानें मुहैया करानी होंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement