Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से कहा- सर्वे के जरिए नोटबंदी पर दें अपनी राय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से कहा- सर्वे के जरिए नोटबंदी पर दें अपनी राय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर देश के आम लोगों से अपील की है कि वे एक खास ऐप के जरिए नोटबंदी के फैसले पर अपना सीधा नजरिया उन तक पहुंचाएं।

Ankit Tyagi
Updated : November 22, 2016 13:24 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से कहा- सर्वे के जरिए नोटबंदी पर दें अपनी राय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से कहा- सर्वे के जरिए नोटबंदी पर दें अपनी राय

नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपए  के नोट को बंद करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से राय मांगी है।  प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर देश के आम लोगों से अपील की है कि वे एक खास ऐप के जरिए नोटबंदी के फैसले पर अपना सीधा नजरिया उन तक पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद RBI ने दी बड़ी राहत, होम और कार समेत अन्‍य लोन की EMI पेमेंट के लिए दिया 60 दिनों का एक्‍सट्रा टाइम

ट्वीट के जरिए मोदी ने की अपील

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सुबह 11.25 बजे ट्वीट किया, ‘करंसी नोट्स के संबंध में लिए गए फैसले पर मैं आपका सीधा नजरिया जानना चाहता हूं। इस एप को https://nm4.in/dnldapp पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। ‘

कुछ मिनट में सैंकड़ों लोगों ने किया रिट्वीट

  • प्रधानमंत्री के इस ट्वीट को कुछ ही मिनटों में सैंकड़ों लोगों ने रिट्वीट किया। देखते ही देखते, एनएम ऐप पर इतनी भारी संख्या में लोग आ गए कि ऐप की स्पीड डाउन हो गई।

यह भी पढ़ें : रेलवे ने टिकट कैसिंलेशन और रिफंड नियमों में किया बदलाव, अब वापस नहीं मिलेगा कैश

सर्वे के जरिए इन सवालों के मांगे जवाब 

  • (1) क्या आपको लगता है कि भारत में काला धन है?
  • (2) क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और काले धन रूपी दानव का खात्मा ज़रूरी है?
  • (3) मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन किए जाने के बारे में आपकी क्या राय है?
  • (4) क्या आपके पास पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा करने के लिए कोई सुझाव, विचार या राय है?
  • (5) भ्रष्टाचार, काले धन और आतंकवाद से निपटने के लिए करेंसी बैन के फैसले से हुई असुविधा से आपको दिक्कत है?

ऐसे करें ऑनलाइन LPG सिलेंडर बुक

LPG cylinder Subsidy gallery

indiatvpaisa-lpg1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg2IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg3IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg4IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg5IndiaTV Paisa

आप भी ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

  • यह सर्वे नमो ऐप पर उपलब्ध है। सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस ऐप्लिकेशन को एंड्रॉयड,आईओएस व विंडोज़ फोन यूज़र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इससे पहले एक आज अपनी पार्टी के संसदीय बैठक में पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर जनता को इन करेंसी बैन पर भ्रमित कर रहा है।

इसलिए मांगी राय

  • उन्होंने एक सर्वे के जरिए अपनी राय बताने को कहा है। प्रधानमंत्री के इस कदम को संसद में लगातार हंगामा कर रहे विपक्ष को जवाब देने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर वित्त मंत्री ने कहा- इस कदम से अर्थव्यवस्था की रफ्तार हुई धीमी, आम आदमी भी परेशान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement