Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति पर होगा कड़ा एक्शन

मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति पर होगा कड़ा एक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की आखिरी मन की बात में कहा, कि अब नोटबंदी के बाद बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Ankit Tyagi
Published : December 25, 2016 12:09 IST
मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति पर होगा कड़ा एक्शन
मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति पर होगा कड़ा एक्शन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की आखिरी मन की बात में कहा, कि अब नोटबंदी के बाद बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा क्रिसमस के दिन देशवासियों को दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है। लोगों को ई-पेमेंट की आदत लगे इसलिए भारत सरकार ग्राहकों व छोटे व्यापारियों के लिए आज से ‘प्रोत्साहक योजना’ शुरू कर रही है। व्‍यापारी अपना कारोबार कैशलेस बनाने के लिए डिजीधन योजना से जुड़े। आपको बता दें कि पीएम ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को की थी। तब से अब तक मोदी 26 बार मन की बात कर चुके हैं।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- नोटबंदी से लंबी अवधि में होगा फायदा, जनहित में आगे भी उठाएंगे कड़े कदम

क्रिसमस की शुभकामनाओं के साथ शुरु हुई ‘मन की बात’

 मोदी ने कहा, देशवासियों नमस्कार, क्रिसमस की अनेक शुभकामनाएं। आज का दिन सेवा को महत्व देना है। जीसस ने न केवल गरीबों की सेवा की है. बल्कि गरीबों के द्वारा की गई सेवा को भी सराहा। गरीबों को उपकार नहीं सराहना की जरूरत है।

बेनामी संपत्ति पर लिया जाएगा एक्शन

  • मोदी ने मन की बात में कहा, आपको मालूम होगा हमारे देश में ‘बेनामी संपत्ति’ का एक कानून है। Nineteen Eighty Eight, उन्नीस सौ अठास्सी में बना था, लेकिन कभी भी न उसके Rules बनें, उसको Notify नहीं किया, ऐसे ही वो ठंडे बस्ते में पड़ा रहा।
  • हमनें उसको निकाला है और बड़ा धार-धार ‘बेनामी संपत्ति’ का कानून हमने बनाया है। आने वाले दिनों में वो कानून भी अपना काम करेगा। देशहित के लिए, जनहित के लिये, जो भी करना पड़े, ये हमारी प्राथमिकता है।

दो नई योजनाओं की हुई शुरुआत

  • मोदी ने कहा, आज दो योजनाओं की शुरूआत हो रही है।
  • भारत सरकार ने ग्राहकों और छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी कस्टमर और डिजी धन योजना की शुरुआत की है।
  • आज से 100 दिन तक हर रोज 15 हजार लोगों को 1-1 हजार का ईनाम मिलने वाला है।
  • हफ्ते में एक बड़ा ड्रा होगा, जिसमें लाखों के ईनाम और बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर करोड़ों के ईनाम दिए जाएंगे।
  • ये योजना गरीब और लोअर-मिडल क्लास के लिए बनाई गई है। जो लोग 3 हजार से कम की खरीदारी करेंगे, वे ही इस ईनाम के हकदार होंगे।
  • फीचर फोन से भी यूएसएसडी कोड के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
  • भारत में 30 करोड़ रुपे कार्ड हैं।
  • जिनमें से 20 करोड़ जनधन खाताधारकों के पास हैं।

PM मोदी नीति आयोग के साथ मिलकर करेंगे अर्थव्यवस्था की समीक्षा, मंगलवार को बुलाई बैठक

डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों को टैक्स में छूट

  •  मोदी के मुताबिक, जो कारोबारी कैश की जगह डिजिटल ट्रांजैक्शन का यूज करेंगे, उन्हें टैक्स में छूट दी गई है।
  • असम सरकार ने किसानों को डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर ईनाम देने का एलान किया है।
  • कैश में सैलरी मिलने से मजदूरों का शोषण होता है। कई बीमा योजनाओं से वे दूर हो जाते थे। अब उन्हें पूरे पैसों के साथ अन्य लाभ भी मिल रहे हैं।
  • हमारे नौजवानों से स्टार्टप से नई शुरूआत की है। इस क्षेत्र को और बढ़ावा देने पर काम करना चाहिए।
  • मैं अपील करता हूं कि मुझे MyGov और नरेंद्र मोदी ऐप पर सुझाव दीजिए।
  • पिछले महीने 80 से 90 फीसदी लोगों ने मुझे करप्शन और ब्लैकमनी पर सुझाव दिए। गुरु मणिकेवल ने लिखा- कालेधन पर लगाम लगाने के लिए इस फैसले का मैं सपोर्ट करता हूं। हमें परेशानी हो रही है लेकिन हम सैनिक की तरह लड़ रहे हैं

जनता की सुविधा के लिए बड़े फैसले लेने पड़ते हैं

  • मोदी ने कहा कि जनता ने परेशानी सहकर भी सरकार का साथ नहीं छोड़ा।
  • जितनी पीड़ा आपको होती है, उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है।
  • सरकार जनता जनार्दन के लिए है। जनता की सुविधा के लिए बड़े फैसले लेने पड़ते हैं।

राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए

  • पीएम ने कहा कि मैं चाहता था सदन में भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई पर, राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे पर व्यापक चर्चा हो। कानून सबके लिए बराबर है. किसी को भी छूट नहीं मिलनी चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail