Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM मोदी ने कहा- 30 सितंबर तक करें काले धन का खुलासा, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

PM मोदी ने कहा- 30 सितंबर तक करें काले धन का खुलासा, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

कार्यक्रम के 21वें संस्करण में मोदी ने टैक्स चोरों को एक और मौका देते हुए कहा कि 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलासा करें वर्ना कड़ी कार्रवाई होगी।

Dharmender Chaudhary
Updated : June 26, 2016 12:21 IST
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। कार्यक्रम के 21वें संस्करण में मोदी ने टैक्स चोरों को एक और मौका देते हुए कहा कि 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलासा करें वर्ना कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि सवा सौ करोड़ की आबादी में सिर्फ डेढ़ लाख लोग हैं जिनकी टैक्सेबल कमाई 50 लाख से ज्यादा है। अगर किसी के पास अघोषित आय है और उसने अभी तक सरकार को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है तो यह उसके लिए आखिरी मौका होगा।

सरकार नामों का नहीं करेगी खुलासा

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि, सभी लोगों अपनी आय का सही ब्यौरा देना चाहिए। जिस किसी के पास भी ब्लैक मनी है 30 सितंबर तक सरकार को अपना सही-सही ब्यौरा दे दें। एक बार पुराना जो कुछ भी पड़ा हो, उससे मुक्त हो जाइए।

पीएम मोदी ने कहा”जिन लोगों के पास काला धन है, उनके लिए भारत सरकार ने एक मौका दिया है कि आप अपनी अघोषित आय को घोषित कीजिए। 30 सितंबर तक जुर्माना देकर के हम अनेक प्रकार के बोझ से मुक्त हो सकते हैं।”  पीएम ने कहा कि अपनी मर्जी से जो अघोषित आय के संबंध में सरकार को जानकारी दे देंगे, तो सरकार किसी भी प्रकार की जांच नहीं करेगी। इतना ही नहीं धन कहां से आया, कैसे आया- इसके बारे में भी नहीं पूछा जाएगा।

गैस सब्सिडी की तरह कालेधन पर भी आगे आएं लोग 

पीएम मोदी ने कहा कि धीरे-धीरे देश का वक्त बदल रहा है। एक वक्त था कि टैक्स अधिक होने से चोरी की आदत बन गई थी। लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि अब वे ऐसा नहीं करेंगे। मोदी ने कहा कि हमें देश के करदाताओं को भरोसा दिलाना होगा। उन्होंने कहा, रसोई गैस सब्सिडी की तरह कालेधन पर भी देश के लोग आगे आएं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement