Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM नरेंद्र मोदी ने कहा- नोटबंदी से लंबी अवधि में होगा फायदा, जनहित में आगे भी उठाएंगे कड़े कदम

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- नोटबंदी से लंबी अवधि में होगा फायदा, जनहित में आगे भी उठाएंगे कड़े कदम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से कहा कि उनकी सरकार देश हित में बड़े कदम उठाने से कभी नहीं हिचकेगी। नोटबंदी से होने वाली समस्या थोड़े समय के लिए है

Ankit Tyagi
Published : December 24, 2016 14:56 IST
PM नरेंद्र मोदी ने कहा- नोटबंदी से लंबी अवधि में होगा फायदा, जनहित में आगे भी उठाएंगे कड़े कदम
PM नरेंद्र मोदी ने कहा- नोटबंदी से लंबी अवधि में होगा फायदा, जनहित में आगे भी उठाएंगे कड़े कदम

मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से कहा कि उनकी सरकार देश के हित में बड़े कदम उठाने से कभी नहीं हिचकेगी। मोदी ने मुंबई में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्यूरिटीज मार्केट्स (NISM) के नए परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि नोटबंदी से होने वाली समस्या थोड़े समय के लिए है। इसका लंबी अवधि में बड़ा फायदा घरेलू इकोनॉमी को मिलेगा।

देशवासियों के बड़े फायदे के लिए कड़े फैसले जरूरी

  • मोदी ने यह भी दोहराया कि देशहित में कड़े फैसले लेने पड़ते हैं।
  • ये फैसले देश की सेहत के लिए अच्छे होते हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के हित के लिए वो आगे भी ऐसे किसी कड़े फैसले को उठाने से पीछे नहीं हटेंंगे।
  • उन्होने कॉर्पोरेट्स को गांवों पर जोर देने के संकेत देते हुए कहा कि विकास का सही पैमाना गांव पर पड़ने वाला असर है।
  • उन्होंने कहा कि विकास का असली असर गांवों में दिखना चाहिए, दलाल स्ट्रीट या लुटिएंस दिल्ली में नहीं।

PM मोदी नीति आयोग के साथ मिलकर करेंगे अर्थव्यवस्था की समीक्षा, मंगलवार को बुलाई बैठक

छोटे नहीं लंबी अवधि के लिए उठाए कदम

  • पीएम ने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी वो घरेलू इकनॉमी पर लंबी अवधि के असर के आधार पर होंगे।
  • कोई भी फैसला छोटी अवधि में राजनैतिक फायदा लेने के लिए नहीं होगा।
  • सरकार का पूरा फोकस इस बात पर है कि जो भी नीतियां सामने आएं उनसे घरेलू इकनॉमी पर लंबी अवधि तक सकारात्मक असर देखने को मिले।
  • उनके मुताबिक सरकार इस दिशा में काम कर रही है वहीं इसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं।
  • पीएम ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश ने काफी तरक्की की है वहीं एफडीआई में भी रिकॉर्ड बढ़त रही है।
  • साथ ही पीएम ने कहा, जीएसटी जैसे कई संवैधानिक संशोधन वर्षों से लटके पड़े थे। हमने उसे पास कराया और यह जल्द लागू होगा।

ऐसे करें ऑनलाइन फंड ट्रांसफर

online fund transfer

Fund1online fund transfer

Fund2online fund transfer

fund3online fund transfer

fund4online fund transfer

fund5online fund transfer

स्टॉक मार्केट स्टार्टअप के लिए काफी अहम

  • पीएम ने कहा कि आलोचकों ने भी भारत के विकास की तारीफ की है।
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आने वाले वक्त में फायदा होगा और यह इंडियन इकोनॉमी के लिए अच्छा है।
  • स्टॉक मार्केट को पीएम ने सलाह दी है कि वो ऐसे नए तरीके तलाश करें जिससे एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए फंड जुटाया जा सके। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार स्टार्ट-अप्स की मदद कर रही है। और स्टॉक मार्केट स्टार्टअप के लिए काफी अहम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement