Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM Modi Kolkata visit: 'जल पर्यटन और रिवरफ्रंट विकास को बढ़ावा दे रही केंद्र सरकार'

PM Modi Kolkata visit: 'जल पर्यटन और रिवरफ्रंट विकास को बढ़ावा दे रही केंद्र सरकार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार जल पर्यटन और रिवरफ्रंट विकास को बढ़ावा दे रही है।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: January 12, 2020 18:42 IST
PM Modi, Kolkata- India TV Paisa

पीएम मोदी ने कहा आने वाले दिनों में देश में 1,000 क्रूज शिप यानी पोतविहार होंगे।

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार जल पर्यटन और रिवरफ्रंट विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में 1,000 क्रूज शिप यानी पोतविहार होंगे। मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर आयोजित यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा, "केंद्र सरकार क्रूज-आधारित पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। हमने देश में क्रूज की मौजूदा संख्या करीब 150 से बढ़ा कर 1,000 करने का लक्ष्य रखा है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पोर्ट से जुड़े शहरों और कलस्टरों में जलजीवशाला (एक्वेरियम), वाटर पार्क, समुद्रीय म्यूजियम और रिवरफ्रंट विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "पश्चिम बंगाल में रिवरफ्रंट स्कीम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जब गंगा को देखने के लिए 32 एकड़ से अधिक भूमि पर आरामदायक सुविधा बन जाएगी तो पर्यटन को लाभ मिलेगा।" उन्होंने कहा कि क्रूज पर्यटन का विस्तार किए जाने का लाभ बंगाल के लोगों को बंगाल की खाड़ी स्थित द्वीप वासियों को मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement