Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 9-10 नवंबर को होगी जीएसटी में कई बड़े बदलावों की घोषणा, कारोबार सुगमता रैंकिंग से अभी संतुष्‍ट नहीं: मोदी

9-10 नवंबर को होगी जीएसटी में कई बड़े बदलावों की घोषणा, कारोबार सुगमता रैंकिंग से अभी संतुष्‍ट नहीं: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मंत्रियों के समूह ने व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लिया है और जीएसटी परिषद 9-10 नवंबर की बैठक में इसमें आवश्यक बदलाव करेगी।

Abhishek Shrivastava
Updated on: November 04, 2017 15:45 IST
9-10 नवंबर को होगी जीएसटी में कई बड़े बदलावों की घोषणा, कारोबार सुगमता रैंकिंग से अभी संतुष्‍ट नहीं: मोदी- India TV Paisa
9-10 नवंबर को होगी जीएसटी में कई बड़े बदलावों की घोषणा, कारोबार सुगमता रैंकिंग से अभी संतुष्‍ट नहीं: मोदी

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने व्यापारियों और कारोबारियों की समस्याओं का सकारात्मक संज्ञान लिया है और जीएसटी परिषद 9-10 नवंबर की बैठक में इसमें आवश्यक बदलाव करेगी। सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 28 प्रतिशत टैक्‍स वाली सूची को छोटा कर सकती है, जिससे कई सेवाएं और वस्‍तुएं सस्‍ती होने की उम्‍मी है। वहीं रेस्‍टॉरेंट पर भी टैक्‍स की दर 18 से घटाकर 12 प्रतिशत करने की घोषणा भी हो सकती है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विश्‍व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में 30 स्थानों की छलांग से ही संतुष्ट हो कर नहीं बैठा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह इससे भी आगे बढ़ना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में अगले साल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर भी गौर किए जाने के बाद भारत की रैंकिंग और बेहतर होगी।

रैंकिंग पर सवाल उठा रहे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग विश्व बैंक के साथ पहले काम कर चुके हैं आज वही लोग उसकी रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका एक जीवन है, और इसका एक ही ध्येय है कि वह भारत एवं इसके सवा अरब लोगों के जीवन में बदलाव ला सकें।

मोदी ने कहा कि भारत तीन सालों में 42 स्थान की छलांग लगाकर इस रिपोर्ट में शीर्ष 100 देशों में शामिल हो गया है। इस रिपोर्ट में देश में केवल गत मई अंत तक के सुधारों का संज्ञान लिया गया है, जबकि भारत ने एक जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू किया। इसे देश में आजादी के बाद सबसे बड़ा कर सुधार बताया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी ने न सिर्फ 1.2 अरब लोगों के इस देश को एकल बाजार में बदल दिया है, जिसमें सब जगह एक तरह का कर लागू है बल्कि इससे एक भरोसेमंद और पारदर्शी कर व्यवस्था स्थापित हुई है। मोदी ने कहा कि जीएसटी तथा कुछ अन्य सुधार अमल में लाए जा चुके हैं पर विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग रिपोर्ट में ऐसे कदमों का संज्ञान तब लिया जाता है, जब ऐसे कदम स्थिर तथा फल देने की स्थिति में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन सब कदमों को मिला कर मुझे पूरा विश्वास है कि अगले वर्ष और उसके बाद के वर्ष में विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में भारत को गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त होगा।

gstउन्होंने अपनी सरकार द्वारा शुरू किए गए सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत बेहतरी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कर दाखिल करना, नए कारोबार का पंजीयन और बिजली कनेक्शन पाना अब आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि हम विश्व की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement