Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक 30 जुलाई को, राज्यों से पूरे सहयोग की अपील कर सकते हैं मोदी

नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक 30 जुलाई को, राज्यों से पूरे सहयोग की अपील कर सकते हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को नीति आयोग की संचालन समिति को तीसरी बैठक को संबोधित करेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : July 17, 2016 17:11 IST
नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक 30 जुलाई को, राज्यों से पूरे सहयोग की अपील कर सकते हैं मोदी
नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक 30 जुलाई को, राज्यों से पूरे सहयोग की अपील कर सकते हैं मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को नीति आयोग की संचालन समिति को तीसरी बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें वह देश को तीव्र विकास और उच्च आर्थिक वृद्धि की राह पर ले जाने के लिए राज्यों से केंद्र सरकार की नीतियों पर चलने का आह्वान कर सकते हैं।

एक सूत्र ने कहा, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक 30 जुलाई 2016 को आयोजित की जा रही है। सूत्र ने यह भी कहा कि नीति आयोग ने बैठक के लिए विस्तृत एजेंडा तैयार किया है और केंद्र सरकार अपनी नीतियों और योजनाओं पर राज्यों को राजी करने की कोशिश कर करेगी क्यों कि इससे देश को उच्च आथिक वृद्धि की राह पर ले जाया जा सकेगा।

संचालन समिति में सभी मुख्यमंत्री शामिल है। इसके अलावा इसमें केंद्र सरकार के गृह, वित्त, रेल और कृषि मंत्री पदेन सदस्य के रूप में शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान गरीबी उन्मूलन पर गठित कार्यबल अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसी तरह राज्यों में कृषि के भावी विकास इस संबंध में राज्यों को कैसे मदद करे मुद्दे पर गठित कार्यबल भी अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। दोनों समिति का गठन आठ फरवरी 2015 को नीति आयोग की पहली बैठक में किया गया था। आयोग 12वीं पंच वर्षीय योजना (2012-17) की मध्यावधि समीक्षा भी पेश करेगा। केंद्र पंचवर्षीय योजना प्रणाली को खत्म करने का फैसला कर चुका है।

यह भी पढ़ें- नए RBI गवर्नर के नाम पर आज जेटली से चर्चा करेंगे मोदी, दौड़ में पनगढि़या सबसे आगे

यह भी पढ़ें- बीमार कंपनी को बेचने की तैयारी में सरकार, पीएमओ ने नीति आयोग को दिया योजना बनाने का आदेश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement