Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. करोड़पति बनीं किराने की दुकान चलाने वाले की बेटी श्रद्धा, मोदी की डिजिधन योजना के तहत मिला इनाम

करोड़पति बनीं किराने की दुकान चलाने वाले की बेटी श्रद्धा, मोदी की डिजिधन योजना के तहत मिला इनाम

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिधन योजना के तहत महाराष्ट्र की लातूर की रहने वाली श्रद्धा मोहन मैनशेट्टी को 1 करोड़ रुपए का पुरस्‍कार दिया।

Manish Mishra
Updated : April 14, 2017 15:32 IST
करोड़पति बनीं किराने की दुकान चलाने वाले की बेटी श्रद्धा, मोदी की डिजिधन योजना के तहत मिला इनाम
करोड़पति बनीं किराने की दुकान चलाने वाले की बेटी श्रद्धा, मोदी की डिजिधन योजना के तहत मिला इनाम

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को डिजिधन योजना और डिजिधन व्यापार योजना के विजेताओं को सम्मानित किया। महाराष्ट्र की लातूर की रहने वाली श्रद्धा मोहन मैनशेट्टी को 1 करोड़ रुपए का पुरस्‍कार मिला। श्रद्धा ने मात्र 1,590 रुपए का भुगतान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रूपे कार्ड से किया था। श्रद्धा के पिता एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं।

बाकी पुरस्‍कार पाने वालों की यह रही सूची

दूसरा पुरस्कार गुजरात के बैंक ऑफ बड़ौदा के रूपे कार्ड के जरिए 1,100 रुपये के डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले पेशे से शिक्षक हार्दिक कुमार चिमनभाई प्रजापति को मिला। पुरस्‍कर की राशि 50 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्‍च किया आधार पे, जानिए कैसे होगा पेमेंट और आपको कैसे मिलेगा फायदा

तीसरा पुरस्कार उत्‍तराखंड में देहरादून के रहने वाले भरत सिंह को मिला है। उन्होंने मात्र 100 रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन किया था। 37 साल के भरत ने 9वीं तक की पढ़ाई की है और एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं।

गंगा सफाई के लिए दी पुरस्‍कार की राशि

तमिलनाडु के वेस्ट तांबरम के जीआरटी ज्वैलर्स ने आईसीआईसीआई बैंक के जरिए सिर्फ 300 रुपए का पेमेंट कर 50 लाख रुपए जीते हैं। उन्होंने इनाम में मिले पैसों को गंगा की सफाई के लिए दान कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी 50 लाख रुपये भी दान किए हैं।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्‍स विभाग ने लॉन्‍च किया ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 शुरू, कालेधन की जांच के लिए 60,000 लोग रडार पर

रागिनी राजेंद्र उत्तेकर को दूसरा पुरस्कार मिला, उन्होंने 25 लाख रुपए का इनाम जीता। रागिनी ने मात्र 510 रुपए का भुगतान किया था। वहीं, हैदराबाद के शेख रफी को तीसरा पुरस्कार मिला। उन्होंने 2000 रुपए का भुगतान किया था, जिसके बदले उन्हें 12 लाख रुपए का इनाम मिला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail