Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM मोदी ने की कालाधन घोषित करने वालों की सराहना, अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बताया बड़ा योगदान

PM मोदी ने की कालाधन घोषित करने वालों की सराहना, अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बताया बड़ा योगदान

IDS के तहत करीब 65250 करोड़ रुपए के Black Money की घोषणा पर PM नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को उन लोगों की सराहना की है जिन्होंने कर अनुपालन का फैसला किया।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 01, 2016 18:53 IST
नई दिल्ली। सरकार की आय घोषणा योजना (IDS) के तहत करीब 65,250 करोड़ रुपए के Black Money की घोषणा सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को उन लोगों की सराहना की है जिन्होंने कर अनुपालन का फैसला किया। एकबारगी Black Money घोषणा की यह योजना चार माह के लिये खुली थी। योजना की अवधि 30 सितंबर को समाप्त हो गई। सरकार को घोषित राशि में से कर और जुर्माने के तौर पर 45 प्रतिशत राशि प्राप्त होगी।

  • प्रधानमंत्री ने इसे अर्थव्यवस्था की वृद्धि और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा योगदान बताया।
  • उन्‍होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने IDS-2016 के तहत कर अनुपालन को चुना है।
  • उनका ऐसा करना अर्थव्यवस्था की वृद्धि और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा योगदान है।

मोदी ने कहा कि राजस्व सचिव हसमुख अधिया, सीबीडीटी की चेयरपर्सन रानी नायर और उनकी पूरी टीम ने आईडीएस-2016 की सफलता के लिये हर मोर्चे पर काफी मेहनत की है। उन्हें इसके लिये बधाई।

वित्‍त मंत्री और उनकी टीम को भी दी बधाई

  • PM ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और मंत्रालय की उनकी टीम को कड़ी मेहनत के लिये बधाई दी है जिसके परिणामस्वरूप IDS-2016 का बेहतर परिणाम सामने आया है।
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इससे पहले कहा कि योजना के तहत 64,275 घोषणाएं की गई जिसमें कुल मिलाकर 65,250 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की गई।
  • उन्होंने कहा कि सभी घोषणाओं और जानकारी का पूरी तरह संकलन होने के बाद आय घोषणा का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement