Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget2021: निर्मला सीतारमण ने पीएम स्‍वास्‍थ्‍य आत्‍मनिर्भर योजना के साथ की ये 10 बड़ी घोषणाएं

Budget2021: निर्मला सीतारमण ने पीएम स्‍वास्‍थ्‍य आत्‍मनिर्भर योजना के साथ की ये 10 बड़ी घोषणाएं

सरकार और आरबीआई द्वारा अबतक 27.1 लाख करोड़ रुपये के राहत उपायों की घोषणा की जा चुकी है, जो जीडीपी का 13 प्रतिशत है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 01, 2021 12:08 IST
pm atmanirbhar swasthya yojana 2021 including these 10 big announcement in budget 2021
Photo:FILE PHOTO

pm atmanirbhar swasthya yojana 2021 including these 10 big announcement in budget 2021

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2021 भाषण में पीएम आत्‍मनिर्भर स्‍वास्‍थ्‍य योजना को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसके लिए बजट में 64,180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्‍त मंत्री ने कहा कि यह आपदा में अवसर वाला बजट है। इसलिए आज मैं आत्‍मनिर्भर भारत का विजन पेश कर रही हूं। उन्‍होंने कहा कि सरकार और आरबीआई द्वारा अबतक 27.1 लाख करोड़ रुपये के राहत उपायों की घोषणा की जा चुकी है, जो जीडीपी का 13 प्रतिशत है।

बड़ी घोषणाएं:

  1. बजट छह पिलर पर आधारित है, जिसमें पहला पिलर स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण है।
  2. सरकार 2021-22 में कोविड-19 वैक्‍सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
  3. शहरों में जल जीवन मिशन की शुरुआत होगी, 4378 शहरी निकायों को 2.87 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
  4. स्‍वच्‍छ भारत 2.0 की होगी शुरुआत, सरकार अगले पांच साल में खर्च करेगी 1,41,678 करोड़ रुपये
  5. पीएलआई स्‍कीम के अतिरिक्‍त मेगा टेक्‍सटाइल पार्क के लिए योजना शुरू की जाएगी।
  6. 20,000 करोड़ रुपये की मदद से डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन की स्‍थापना की जाएगी।
  7. 20 साल पुराने निजी वाहनों और 15 साल पुराने वाणिज्यिक वाहनों के लिए स्‍क्रैप पॉलिसी आएगी।
  8. प्री-पेड स्‍मार्ट मीटर ज्‍यादा संख्‍या में लगाए जाएंगे, ग्राहक अपनी मर्जी से बिजली कंपनी चुन सकेंगे।
  9. दो नए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। रेलवे के लिए 2030 तक की योजना तैयार की गई।
  10. रेलवे को 1.10 लाख करोड़ रुपये दिए गए। देश में मेट्रो के लिए 11000 करोड़ रुपये
  11. उत्पादन आधारित योजना (पीएलआई) पर इस वित्त वर्ष से शुरू अगले पांच साल में 1.97 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे

यह भी पढ़ें: लेदर ब्रीफकेस के बाद बही-खाता से भी छूटा पीछा, वित्‍त मंत्री हाथ में ये चीज लेकर पहुंची संसद भवन

pm atmanirbhar swasthya yojana 2021 including these 10 big announcement in budget 2021

Image Source : INDIATV
pm atmanirbhar swasthya yojana 2021 including these 10 big announcement in budget 2021

यह भी पढ़ें: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की वो 10 बातें, जो सभी को ध्‍यान से सुननी चाहिए

यह भी पढ़ें: Budget-2021 से पहले आई राहत की खबर, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement