नई दिल्ली। पिरामल एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने डिसीजन रिसोर्सेस ग्रुप (डीआरजी) कारोबार को अमेरिका की क्लैरिवेट एनालिटिक्स को बेचने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सौदे की रकम 95 करोड़ डॉलर (6,745 करोड़ रुपए) है।
पिरामल एंटरप्राइजेज (पीईएल) ने एक बयान में बताया कि इस सौदे को फरवरी 2020 के अंत तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। पीईएल डीआरजी डच होल्ड कंपनी बीवी, पिरामल एंटरप्राइजेज के पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी कंपनी है।
कंपनी ने डीआरजी को बेचने के लिए 95 करोड़ डॉलर में क्लैरिवेट एनालिटिक्स के साथ एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत कंपनी को 90 करोड़ डॉलर की राशि सौदा पूरा होने पर मिलेगी। बाकी पांच करोड़ डॉलर उसे सौदा पूरा होने की तिथि के बाद 12 महीने पूरे होने पर मिलेंगे।
पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 5.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 1632 रुपए पर कारोबार कर रहा है।