नई दिल्ली। वंदे भारत मिशन के पहले दो चरणों में 1,65,000 से अधिक भारतीयों के स्वदेश लौट जाने के बाद सरकार ने गुरुवार को उसका तीसरा चरण शुरू किया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे या विदेशों में रहने वाले भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए इस मिशन की शुरुआत 7 मई से की गई थी।
विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरा चरण दो जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का वापस स्वदेश लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें भी इस चरण में परिचालित होंगी। इनमें इंडिगो की 24 और गोएयर की तीन उड़ानें होंगी।
उन्होंने कहा कि भारी मांग को ध्यान में रखकर अमेरिका और कनाडा की उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सात मई से विदेश से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू करने के बाद 1,65,375 भारतीय लौट चुके हैं।