Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Banned Drugs: सरकार ने 329 दवाईयों पर लगाया प्रतिबंध, फाइजर ने बंद की कोरेक्स की बिक्री

Banned Drugs: सरकार ने 329 दवाईयों पर लगाया प्रतिबंध, फाइजर ने बंद की कोरेक्स की बिक्री

फाइजर ने खांसी की लोकप्रिय दवा कोरेक्स की मैन्युफैक्चरिंग और इसकी बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी। इसकी वजह से कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली।

Dharmender Chaudhary
Updated : March 14, 2016 13:13 IST
Banned Drugs: सरकार ने 329 दवाईयों पर लगाया प्रतिबंध, फाइजर ने बंद की कोरेक्स की बिक्री
Banned Drugs: सरकार ने 329 दवाईयों पर लगाया प्रतिबंध, फाइजर ने बंद की कोरेक्स की बिक्री

नई दिल्ली। फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी फाइजर ने खांसी की लोकप्रिय दवा कोरेक्स की मैन्युफैक्चरिंग और इसकी बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी। गौरतलब है कि सरकार ने क्लोफेनिरामाइन मेलिएट और कोडीन सीरप के निश्चित मात्रा में मिश्रण पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा सरकार ने देश में 329 दवाईयों पर रोक लगया है जिसमें कफ सीरप भी शामिल है। प्रतिबंध से कंपनी को भारी नुकसान की संभावना है। सोमवार को इस खबर के चलते  फाइजर के शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

कोरेक्स की सप्लाई और बिक्री बंद

फाइजर ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि सरकार ने 10 मार्च 2016 को जारी नोटिफिकेशन में क्लोफेनिरामाइन मेलिएट और कोडीन सीरप के निश्चित मात्रा में मिश्रण की बिक्री और सप्लाई पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। फाइजर ने कहा, इसके मद्देनजर कंपनी ने कोरेक्स का विनिर्माण और इसकी बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी है। फाइजर ने कहा कि कोरेक्स भारत में स्थापित प्रभावोत्पादकता और सुरक्षा मानदंडों का पालन करता है और कंपनी अपने पास उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रही है।

कंपनी को भारी नुकसान की संभावना

कंपनी ने इसके असर के संबंध में कहा, उक्त प्रतिबंध से कंपनी की आय और मुनाफे पर बुरा असर हो सकता है। दिसंबर 2015 के अंत तक की वित्त वर्ष की नौ महीने की अवधि के दौरान कोरेक्स की 176 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। कोरेक्स बंद होने की खबर से फाइजर के शेयर करीब 7 फीसदी गिरावट के साथ 1800 रुपए के नीचे फिसल गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement