Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल पंपों पर कार्ड पेमेंट से छूट 31 मार्च के बाद भी रह सकतीी है जारी, RBI कर रहा है विचार

पेट्रोल पंपों पर कार्ड पेमेंट से छूट 31 मार्च के बाद भी रह सकतीी है जारी, RBI कर रहा है विचार

पेट्रोल पंप पर डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर मिल रही सरचार्ज छूट आगे बढ़ सकती है। RBI MDR शुल्‍कों की समयसीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है

Ankit Tyagi
Updated : January 24, 2017 13:26 IST
पेट्रोल पंपों पर कार्ड पेमेंट से छूट 31 मार्च के बाद भी रह सकती है जारी, RBI कर रहा है विचार: धर्मेंद्र प्रधान
पेट्रोल पंपों पर कार्ड पेमेंट से छूट 31 मार्च के बाद भी रह सकती है जारी, RBI कर रहा है विचार: धर्मेंद्र प्रधान

ई दिल्ली। पेट्रोल पंप पर डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर मिल रही सरचार्ज छूट 31 मार्च के आगे बढ़ सकती है। दरअसल पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पेट्रोल पंपों पर डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए दुकानदारों के लिए घटी रियायती दर (एमडीआर) शुल्‍कों की समयसीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद प्रधान ने कहा कि रिजर्व बैंक नकदी रहित भुगतान, डिजिटल लेनदेन की स्वीकार्यता बढ़ाने पर विचार करेगा।

हाल में खत्म किए गए थे सरचार्ज

  • पेट्रोल पंपों पर डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर लगने वाले एमडीआर (MDR) को खत्म कर दिया गया था लेकिन इसकी मियाद 31 मार्च तय की गई थी अब सरकार इस समयसीमा को बढ़ाने पर विचार कर रही है जिससे ग्राहक को सीधा फायदा होगा

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक पेट्रोल पंपों पर डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए दुकानदारों के लिए घटी रियायती दर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) शुल्कों की समयसीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है

क्या है MDR

  • डेबिट कार्ड पर एमडीआर 1% है जबकि क्रेडिट कार्ड के लिए यह 2% तय है।
  • जब भी आप कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं तब पेट्रोल पंप मालिक उस ट्रांजेक्शन पर 1% फीस चुकाते हैं।
  • इसे Merchant Discount Rate (एमडीआर) कहा जाता है।
  • बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए यह फीस रीटेलर्स, पेट्रोल पंप डीलर्स से वसूलते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए क्रूड के एक डॉलर महंगा होने से भारत पर क्‍या पड़ता है असर

Crude Oil Facts New

1 (116)IndiaTV Paisa

2 (108)IndiaTV Paisa

3 (108)IndiaTV Paisa

4 (108)IndiaTV Paisa

5 (101)IndiaTV Paisa

क्या है पूरा मामला

  • 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से पेट्रोल पंपों पर कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ गया।
  • सरकार नकदरहित भुगतान को बढ़ावा दे रही है।
  • इस बीच कार्ड पेमेंट को लेकर पेट्रोल पंप डीलरों और बैंकों के बीच एमडीआर फीस को लेकर खींचतान हुई।
  • नोटबंदी के बाद 50 दिनों का ग्रेस पीरियड दिया गया जिसके खत्म होने के बाद बैंकों ने फिर से एमडीआर फीस वसूलने का ऐलान किया, तब पेट्रोल पंप डीलरों ने कार्ड से पेमेंट स्वीकार नहीं करने की घोषणा कर दी हालांकि सरकार के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा लिया गया।
  • सरकार की ओर से साफ कर दिया गया कि पेट्रोल पंपों पर कार्ड से पेमेंट होता रहेगा और इसके लिए ग्राहकों और पेट्रोल पंप डीलरों को कोई सरचार्ज नहीं देना होगा इसकी सीमा 31 मार्च तय की गई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement