नई दिल्ली। जैसे की उम्मीद थी कि वित्त मंत्री बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करेंगे और उन्होंने की भी, लेकिन एक्साइज में 2 रुपए की कटौती के बावजूद पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि वित्त मंत्री जितनी एक्साइज में कटौती की है उतना पेट्रोल और डीजल पर सेस भी लगा दिया है। यही वजह है कि बजट के बाद आज भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है।
पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
देश की राजधानी दिल्ली समेत चारों मेट्रो शहरों में गुरुवार के मुकाबले आज शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 5 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73.10 रुपए, कोलकाता में 75.79 रुपए, मुंबई में 80.96 रुपए और चेन्नई में 75.82 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। दिल्ली से सटे नोएडा में दाम 74.67 रुपए, गाजियाबाद में 74.56 रुपए, गुरुग्राम में 73.63 रुपए और फरीदाबाद में 73.86 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर बरकरार
डीजल की बात करें तो गुरुवार के मुकाबले आज शुक्रवार को 4 महानगरों में इसकी कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं है, आज दिल्ली में डीजल का दाम 64.11 रुपए, कोलकाता में 66.78 रुपए, मुंबई में 68.27 रुपए और चेन्नई में 67.62 रुपए प्रति लीटर है। देश में सबसे महंगा डीजल हैदराबाद में है जहां इसका दाम 69.65 रुपए है, इसके बाद रायपुर में 69.25 रुपए, गांधीनगर में 69.11 रुपए और त्रिवेंद्रम में भाव 69.58 रुपए प्रति लीटर है।
देश का मध्यम वर्ग वित्त मंत्री अरुण जेटली से उम्मीद लगाए बैठा था कि वह बजट में पेट्रोल और डीजल को सस्ता करने के लिए कुछ घोषणाएं कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है।