Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन देशों में पानी से भी सस्‍ता मिलता है Petrol, कीमतें कहीं 1 तो कहीं 20 रुपए लीटर

इन देशों में पानी से भी सस्‍ता मिलता है Petrol, कीमतें कहीं 1 तो कहीं 20 रुपए लीटर

भारत और कई अन्‍य देशों में Petrol-डीजल की कीमतें जहां आसमान छू रही हैं वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां इनकी कीमतें पानी से भी सस्‍ती है।

Manish Mishra
Published on: October 16, 2016 13:30 IST
इन देशों में पानी से भी सस्‍ता मिलता है Petrol, कीमतें कहीं 1 तो कहीं 20 रुपए लीटर- India TV Paisa
इन देशों में पानी से भी सस्‍ता मिलता है Petrol, कीमतें कहीं 1 तो कहीं 20 रुपए लीटर

नई दिल्‍ली। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार-चढ़ाव के कारण तीनों सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार रात से Petrol और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक Petrol की कीमतों में 1.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.37 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। 16 अगस्त से अब तक Petrol 6.36 रुपए महंगा हो चुका है। एक तरफ जहां भारत और कई अन्‍य देशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जहां आसमान छू रही हैं, वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां इनकी कीमतें पानी से भी सस्‍ती है।

यह भी पढ़ें : दो महीने में पांचवीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमतों में भी 2.37 रुपए की बढ़ोतरी

तस्‍वीरों में देखिए कहां मिलता है सबसे सस्‍ता Petrol

Cheapest Petrol

venezuelaIndiaTV Paisa

saudiIndiaTV Paisa

TurkmenistanIndiaTV Paisa

algeriaIndiaTV Paisa

KuwaitIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Jio सिम घर डिलिवर करने का दावा करने वाली वेबसाइट aonebiz.in हुई सस्‍पेंड, ग्राहकों से वसूल रही थी 199 रुपए

यहां Petrol की कीमतें हैं सबसे कम

  • वेनेजुएला दुनिया का ऐसा देश है जहां पेट्रोल की कीमत सबसे कम है। यहां पेट्रोल 67 पैसे प्रति लीटर बिकता है।
  • खाड़ी देशों की बात करें तो सउदी अरब में पेट्रोल प्रति लीटर 0.24 डॉलर यानी 16 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • अपने देश में पानी की एक लीटर की बोतल 20 रुपए में आती है।
  • तुर्कमेनिस्‍तान भी अपने नागरिकों को मात्र 16.35 रुपए प्रति लीटर की दर पर पेट्रोल उपलब्‍ध कराता है।
  • पेट्रोल की कीमतों का जिक्र हो और अल्‍जीरिया का जिक्र न हो ऐसा नहीं हो सकता।
  • अल्‍जीरिया में पेट्रोल की कीमत 20.68 रुपए प्रति लीटर है।
  • कुवैत दुनिया का ऐसा पांचवां देश है जहां पेट्रोल की कीमत सबसे कम है।
  • कुवैत में पेट्रोल का भाव 23.35 रुपए प्रति लीटर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement