नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता संभाले हुए पूरे 4 साल हो गई है और उनके 4 साल पूरे होने के मौके पर जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं वहीं साथ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें काबू नहीं करने को लेकर निंदा का सामना भी करना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है, रविवार को एक बार फिर से दाम बढ़ गए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें पहली बार 78 रुपए के पार पहुंची है, रविवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 78.12 रुपए, कोलकाता में 80.76 रुपए, मुंबई में 85.93 रुपए और चेन्नई में 81.11 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। रविवार को लगातार 14वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
डीजल की बात करें तो दिल्ली में उसका भी दाम 69 रुपए को पार कर गया है, रविवार को दिल्ली मे डीजल का भाव 69.06 रुपए, कोलकाता में 71.61 रुपए, मुंबई में 73.53 रुपए और चेन्नई में 72.91 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम रविवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।
इस महीने प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता संभाले 4 साल हो गई है लेकिन 4 साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतनी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है जितनी बढ़ोतरी पिछले 5 महीने के दौरान देखी गई है। 4 साल पहले से तुलना की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 6.61 रुपए, कोलकाता में 1.50 रुपए, मुंबई में 5.93 रुपए और चेन्नई में 6.51 रुपए महंगा हुआ है जबकि 5 महीने पहले की कीमतों से तुलना की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 8.15 रुपए, कोलकाता में 8.04 रुपए, मुंबई में 8.06 रुपए और चेन्नई में 8.58 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।