नई दिल्ली। हमारे देश में पेट्रोल और डीजल का भाव हमारे पड़ोसी देशों के मुकाबले बहुत ज्यादा है, खुद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एवं एनालिसिस सेल (PPAC) के डोक्युमेंट से यह जानकारी मिलती है। PPAC के डोक्युमेंट के मुकाबले पाकिस्तान के मुकाबले भारत में पेट्रोल करीब 50 प्रतिशत और डीजल करीब 10 प्रतिशत ज्यादा महंगा है।
पड़ोसी देशों में सबसे महंगा हमारा पेट्रोल
PPAC के आंकड़ों के मुताबिक पहली दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.22 रुपए प्रति लीटर था जबकि इस दिन पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम भारतीय करेंसी रुपए में 46.22 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया। बांग्लादेश में यह 67.93 रुपए, श्रीलंका में 49.62 रुपए और नेपाल में 62.35 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया। यानि हम और हमारे सभी पड़ोसी देशों में सबसे महंगा पेट्रोल हमारे यहां ही है।
डीजल का भाव भी ज्यादा
सिर्फ पेट्रोल ही नहीं बल्कि डीजल का भाव भी ज्यादा है, PPAC के आंकड़ों के मुताबिक पहली दिसंबर को दिल्ली में डीजल का दाम 58.40 रुपए प्रति लीटर था जबकि पाकिस्तान में इस दिन दाम 52.99 रुपए, बांग्लादेश में 51.34 रुपए, श्रीलंका में 40.29 रुपए और नेपाल में 47.08 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया। श्रीलंका के मुकाबले भारत में डीजल का दाम करीब 45 प्रतिशत ज्यादा महंगा है।
केरोसीन और रसोई गैस के दाम भारत में कम
हालांकि केरोसीन और रसोई गैस का दाम भारत में अन्य देशों के मुकाबले कम है। PPAC के मुताबिक पहली दिसंबर को भारत में जहां रसोई गैस का सिलेंडर 495.69 रुपए दर्ज किया गया है वहीं पाकिस्तन में इसका दाम 1094.28 रुपए, बांग्लादेश में 628.09 रुपए, श्रीलंका में 689.48 रुपए और नेपाल में 843.05 रुपए है। केरोसीन की बात करें तो भारत में इसका दाम 22.12 रुपए है जबकि पाकिस्तान में 35.50 रुपए, बांग्लादेश में 51.34 रुपए, श्रीलंका में 18.66 रुपए और नेपाल में 47.08 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।