नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम 2.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल के 98 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। आज मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 61.87 रुपए प्रति लीटर हो गया। अभी तक यह 59.68 रुपए प्रति लीटर था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक डीजल अब 48.33 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 49.31 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले 17 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 3.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.90 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
लगातार चौथी बार महंगा हुआ डीजल
पेट्रोल के दामों में यह लगातार दूसरी बढ़ोत्तरी है जबकि डीजल के दामों में यह चौथी बढ़ोत्तरी है। 16 फरवरी से डीजल के दामों में अब तक तीन बार कुल 3 . 65 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। आईओसी ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्ट्रीय उत्पाद दामों का वर्तमान स्तर और रूपया-अमेरिकी डॉलर विनिमय दर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी जरूरी हो गई थी। इसके कारण इसके दामों में संशोधन करके इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर डाला गया है।
तस्वीरों में देखिए क्रूड से जुड़े फैक्ट्स
Crude oil
Crude oil
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Crude oil
Crude oil
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Crude oil
Crude oil
IndiaTV Paisa
Crude oil
IndiaTV Paisa
Crude oil
IndiaTV Paisa
Crude oil
IndiaTV Paisa
Crude oil
IndiaTV Paisa
Crude oil
कच्चे तेल की कीमतों में आएगी तेजी
एनर्जी एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा ने कहा कि पिछले एक महीने के दौरान कच्चा तेल 16 फीसदी से अधिक महंगा हो चुका है। वहीं अगले तीन महीने तक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहेगी और भाव 47 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया है, जबकि डॉलर के मुकाबले रुपए कमजोर हो रहा है। इन सभी कारणों से कच्चे तेल में तेजी जारी रहेगी।