नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में 1.06 रुपये और डीजल की कीमत में 2.94 रुपए की बढोत्तरी की गयी है। बढ़ी हुई कीमतें आज रात से लागू होंगी। तेल कंपनियों ने दोनों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों तथा डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर के अनुरूप दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में घरेलू बाजार में भी बदलाव किए गए हैं।
IOCL ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 61.13 रुपये प्रति लीटर की जगह 62.19 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। डीजल की कीमत 48.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50.95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि गत 16 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 0.74 पैसे और डीजल की कीमत में एक रुपए 30 पैसे की कटौती किए जाने के बाद की गई है।
यह भी पढ़ें- भारत की ईंधन मांग 2016-17 में 7.3 फीसदी बढ़ने की संभावना