नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोगों को जश्न मनाने का एक और मौका दिया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। नई दरें आधी रात से लागू हो चुकी हैं। कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.09 रुपए प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल 50.27 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत घटी है। वहीं रुपए-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रुपए-डॉलर एक्सचेंज रेट पर नजदीकी नजर रखी जाएगी और बाजार के बदलते रुझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतों में बदलाव करती हैं।
तस्वीरों में देखिए क्रूड से जुड़े रोचक तथ्य
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
IndiaTV Paisa
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
31 जुलाई को भी तेल की कीमतों में कटौती की गई थी। वैश्विक तेल बाजार में नरमी और डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट को देखते हुए कंपनियों ने 31 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपए लीटर और डीजल में 2.01 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। जुलाई में यह तीसरा मौका था जब पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए गए थे। इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपए लीटर की कटौती की गई थी। उस दिन डीजल के दाम में 0.42 रुपए लीटर की कमी की गई थी। उससे पहले, एक जुलाई को पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।