नई दिल्ली। थोक महंगाई और रिटेल महंगाई के बढ़ने के बीच तेल कंपनियों ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 0.42 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की है। घटी हुई कीमतें आधी रात से लागू होंगी। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर 15 दिनों में समीक्षा बैठक करती हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और डॉलर-रुपए की विनियम दर के आधार पर घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों पर फैसला लेती है।
कटौती के बाद पेट्रोल डीजल की कीमत
दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 64.76 रुपए प्रति लीटर की जगह अब 62.51 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यह घोषणा की है। इसी तरह डीजल का दाम 54.70 रुपए लीटर से घटकर 54.28 रुपए लीटर हो जाएगा। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत आधी रात के बाद 66.03 रुपए, मुंबई में 67.11 रुपए और चेन्नई में 62.00 रुपए प्रति लीटर होगी। इससे पहले 30 जून को कंपनियों ने पेट्रोल में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 49 पैस प्रति लीटर की कटौती की थी। 16 जून को पेट्रोल के दाम पांच पैसे लीटर व डीजल के 1.26 रुपए लीटर बढ़ाए गए थे।
तस्वीरों में देखिए क्रूड से जुड़े रोचक तथ्य
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
IndiaTV Paisa
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
Facts of Crude oil
आम आदमी को मिलेगी राहत
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिल सकती है। खासकर डीजल में कटौती से ट्रक और रेल भाड़े में कमी आने की उम्मीद बढ़ी है। इससे खाद्य सामान और अन्य चीजों की कीमतों में कमी आ सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है। इसके कारण ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है।
पेट्रोल 89 और डीजल 49 पैसे हुआ सस्ता, महंगाई से आम आदमी को मिलेगी राहत